{"_id":"6920401185d1c6bffa0b1e30","slug":"hal-tejas-plane-crashed-demonstration-flight-dubai-air-show-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tejas Fighter Jet Crashed: दुबई एयर शो में बड़ा विमान हादसा, भारतीय फाइटर जेट तेजस क्रैश","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Tejas Fighter Jet Crashed: दुबई एयर शो में बड़ा विमान हादसा, भारतीय फाइटर जेट तेजस क्रैश
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Fri, 21 Nov 2025 04:03 PM IST
सार
Dubai Air Show: दुबई एयर शो में डेमोस्ट्रेशन के दौरान भारतीय तेजस लड़ाकू विमान शुक्रवार को क्रैश हो गया। घटना दोपहर करीब 2:10 बजे हुई, जब विमान प्रदर्शन उड़ान भर रहा था। हादसे के बाद काला धुआं आसमान में फैल गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पायलट के इजेक्ट होने की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
विज्ञापन
स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दुबई एयर शो में शुक्रवार को आयोजित उड़ान प्रदर्शन के दौरान भारतीय तेजस लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय समय अनुसार दोपहर 2:10 बजे तेजस प्रदर्शन के दौरान डेमो उड़ान भर रहा था, तभी अचानक विमान अनियंत्रित हो गया और नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही पलों में काले धुएं का गुबार हवा में फैल गया।
हादसे के बाद पायलट की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है और यह भी साफ नहीं है कि उन्होंने समय रहते इजेक्ट किया या नहीं। वहां मौजूद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में लोग दुबई एयर शो देखने आए थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। भीड़ ने विमान को नीचे गिरते देखा और फिर अचानक उठते धुएं के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दुर्घटना वाला क्षेत्र पूरी तरह से किया गया बंद
एयर शो अधिकारियों ने दुर्घटना वाले क्षेत्र को तुरंत सील कर दिया और सभी उड़ान कार्यक्रम अस्थायी रूप से रोक दिए। विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। भारतीय पक्ष की ओर से भी संपर्क और जानकारी जुटाने की प्रक्रिया जारी है।
खबर अपडेट की जी रही है...
Trending Videos
हादसे के बाद पायलट की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है और यह भी साफ नहीं है कि उन्होंने समय रहते इजेक्ट किया या नहीं। वहां मौजूद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में लोग दुबई एयर शो देखने आए थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। भीड़ ने विमान को नीचे गिरते देखा और फिर अचानक उठते धुएं के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटना वाला क्षेत्र पूरी तरह से किया गया बंद
एयर शो अधिकारियों ने दुर्घटना वाले क्षेत्र को तुरंत सील कर दिया और सभी उड़ान कार्यक्रम अस्थायी रूप से रोक दिए। विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। भारतीय पक्ष की ओर से भी संपर्क और जानकारी जुटाने की प्रक्रिया जारी है।
खबर अपडेट की जी रही है...