सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Zohran Mamdani before meeting Donald Trump We will discuss New York's inflation and economic crisis

US: 'न्यूयॉर्क की महंगाई और आर्थिक संकट पर होगी बात', डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले बोले जोहरान ममदानी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 21 Nov 2025 12:00 PM IST
सार

न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान मामदानी शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इससे पहले मामदानी ने कहा कि बैठक का मुख्य फोकस शहर में रहने की महंगाई और आर्थिक संकट होगा। वे आर्थिक सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा के मुद्दों को उठाएंगे और शहर को किफायती बनाने के लिए किसी के साथ भी काम करने को तैयार हैं।

विज्ञापन
Zohran Mamdani before meeting Donald Trump We will discuss New York's inflation and economic crisis
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी - फोटो : x @DonaldJTrump / ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान मामदानी आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले है। इस मुलाकात को लेकर जहां एक तरफ पूरे अमेरिका भर में चर्चा तेज है। वहीं दूसरी ओर अब ममदानी ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। ममदानी ने कहा कि वे शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य विषय शहर में रहने की महंगाई और आर्थिक संकट होगा। मामदानी ने कहा कि यह अवसर है कि हम न्यूयॉर्कवासियों के लिए मुद्दों को सामने रख सकें।

Trending Videos

ममदानी ने बताया कि ट्रंप से मुलाकात के दौरान वे आर्थिक सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा के मुद्दों को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी के साथ भी काम करने को तैयार हूं, अगर इससे हमारे शहर में जीवन को अधिक किफायती बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि बातचीत करना जरूरी है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- US: व्हाइट हाउस में आज ट्रंप-ममदानी होंगे आमने-सामने, लेविट बोलीं- अमेरिकी हित में किसी से मिलने को तैयार

न्यूयॉर्कवासियों के लिए कर रहे मुलाकात- ममदानी
इस दौरान ममदानी ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर कोई योजना न्यूयॉर्कवासियों के लिए फायदेमंद है तो मैं उसका समर्थन करूंगा और अगर नुकसान पहुंचाती है तो सबसे पहले विरोध करूंगा। मामदानी ने कहा कि पांचों जिले में वोटरों को महंगाई और जीवन यापन की समस्या सबसे ज्यादा परेशान कर रही थी। चुनाव के बाद कई लोगों ने कहा कि महंगाई, महंगाई, महंगाई ही उनका सबसे बड़ा मुद्दा था। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप और वे दोनों चुनाव में महंगाई को मुख्य मुद्दा मानते थे। मामदानी ने बताया कि ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने ट्रंप के लिए वोट किया, लेकिन बाद में उनकी पार्टी को चुना।

राष्ट्रपति तक जरूरतों को पहुंचाने का मौका- ममदानी
बैठक से पहले मामदानी ने कहा कि यह मौका है कि वास्तविक समस्याओं और जरूरतों को राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाए। उन्होंने इस बात को उदाहरण देते हुए समझाया कि मान लीजिए कि शहर में चार में से एक व्यक्ति गरीबी में है और पांच में से एक व्यक्ति बस का किराया $2.90 भी मुश्किल से दे पाता है। हालांकि आज होने वाली इस गर्मजोशी भरे मुलाकात को लेकर गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि इससे कुछ मुद्दों में साझा जमीन मिल सकती है, जैसे गेटवे टनल, ट्रांजिट फंडिंग और नेशनल गार्ड तैनाती से बचना।

दूसरी ओर मामदानी ने यह भी पुष्टि की कि एनवाईपीडी कमिश्नर जेसिका टिश अपनी पोस्ट पर बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि नेताओं को अपनी विभागों के लिए जोरदार समर्थन करना चाहिए और कभी-कभी मतभेद एक स्वस्थ संबंध का संकेत होते हैं। 

ये भी पढ़ें:- US: 'ममदानी खुद भारतीय', एरिक ट्रंप के आरोप पर मेहदी हसन का तंज; बोले- इसीलिए इन्हें सबसे मूर्ख बेटा कहते हैं

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed