{"_id":"59e5d5d54f1c1b79548b7cdc","slug":"3-rape-accused-has-been-arrested-by-kota-police-sent-for-remand","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नाबालिग कोचिंग छात्रा से दुष्कर्म, फिर यूं बनाया वीडियो ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाबालिग कोचिंग छात्रा से दुष्कर्म, फिर यूं बनाया वीडियो
अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर
Updated Tue, 17 Oct 2017 04:26 PM IST
विज्ञापन

नाबलिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी नितेश उर्फ मोनू,शत्रुघ्न उर्फ लाला बन्ना और कामेंदु जोशी
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मुख्य आरोपी समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया है।
मामला राजस्थान में कोचिंग सिटी कोटा का है। यहां महावीर नगर थाना पुलिस ने एक कोचिंग छात्रा की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें अदालत में पेश कर पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। छात्रा ने यह मामला 12 अक्टूबर को दर्ज कराया था।
पुलिस ने इसके बाद आरोपी चांदखेड़ी रोड खानपुर जिला झालावाड़ निवासी नितेश दुबे उर्फ मोनू, राजपूत कॉलोनी छावनी निवासी शत्रुघ्न सिंह उर्फ लाला बन्ना और कोटा निवासी ही कामेंदु जोशी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनसे मोबाइल रिकॉर्डिंग और छात्रा से जबरन लिखवाया गया एक पत्र भी बरामद किया है।

Trending Videos
मामला राजस्थान में कोचिंग सिटी कोटा का है। यहां महावीर नगर थाना पुलिस ने एक कोचिंग छात्रा की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें अदालत में पेश कर पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। छात्रा ने यह मामला 12 अक्टूबर को दर्ज कराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने इसके बाद आरोपी चांदखेड़ी रोड खानपुर जिला झालावाड़ निवासी नितेश दुबे उर्फ मोनू, राजपूत कॉलोनी छावनी निवासी शत्रुघ्न सिंह उर्फ लाला बन्ना और कोटा निवासी ही कामेंदु जोशी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनसे मोबाइल रिकॉर्डिंग और छात्रा से जबरन लिखवाया गया एक पत्र भी बरामद किया है।
फर्जी पुलिसकर्मी और पत्रकार बनकर बनाया वीडियो

rape with minor girl
छात्रा ने रिपोर्ट में कहा है कि वह मई 2014 से कोटा में कोचिंग कर रही है। इस दौरान उसकी एक सहेली ने अपनी मौसी के लड़के मोनू से मिलवाया। इसके बाद छात्रा और मोनू में दोस्ती हो गई जो छात्रा की मां को पसंद नही थी। उसने मोनू से मिलने से मना कर दिया।
मोनू ने छात्रा को उठवाने की धमकी देकर एक दिन महावीर नगर के एक पार्क में बुलाया और वहां से छात्रा को केशवपुरा स्थित दोस्त के कमरे पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद मोनू ने छात्रा से किसी रितेश राठौड़ तथा गगन के खिलाफ पत्र लिखवाया, जिसमें दुष्कर्म का इल्जाम इन दोनों पर लगवाया। इस दौरान उसके साथ लाला बन्ना नामक शख्स पुलिसवाला बनकर तथा एक अन्य युवक कामेंदू पत्रकार बनकर आया और छात्रा का बयान ले कर रितेश और गगन पर आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया। इसके बाद धमकी देकर मोनू ने उससे कई बार दुष्कर्म किया।
मोनू ने छात्रा को उठवाने की धमकी देकर एक दिन महावीर नगर के एक पार्क में बुलाया और वहां से छात्रा को केशवपुरा स्थित दोस्त के कमरे पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद मोनू ने छात्रा से किसी रितेश राठौड़ तथा गगन के खिलाफ पत्र लिखवाया, जिसमें दुष्कर्म का इल्जाम इन दोनों पर लगवाया। इस दौरान उसके साथ लाला बन्ना नामक शख्स पुलिसवाला बनकर तथा एक अन्य युवक कामेंदू पत्रकार बनकर आया और छात्रा का बयान ले कर रितेश और गगन पर आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया। इसके बाद धमकी देकर मोनू ने उससे कई बार दुष्कर्म किया।