{"_id":"5a13c5a54f1c1b8e698bce2e","slug":"coaching-student-committed-suicide-in-kota-city-rajasthan","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कोचिंग सिटी में डॉक्टर बनने की तैयारी कर रही छात्रा फंदे से झूली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोचिंग सिटी में डॉक्टर बनने की तैयारी कर रही छात्रा फंदे से झूली
अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर
Updated Tue, 21 Nov 2017 12:03 PM IST
विज्ञापन

कोचिंग छात्रा मनीषा सिंह
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
कोचिंग सिटी में एक बार फिर से छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जिसमें इस बार एक मेडिकल स्टूडेंट ने पंखे से लटककर अपनी जान दी है। एजुकेशन हब माने जाने वाले राजस्थान के कोटा जिले में कुन्हाड़ी थाना इलाके में बीती रात एक कोचिंग छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी ।
सूचना के बाद कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल अभी सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला।
पुलिस ने छात्रा की आत्महत्या करने की सूचना परिजनों को भी दे दी है। बताया गया है कि छात्रा मनीषा सिंह बिहार के अमरपुरा गांव की रहने वाली थी जो कोटा में कुन्हाड़ी लैंडमार्क सिटी के संकल्प हॉस्टल में रहकर मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रही थी।

Trending Videos
सूचना के बाद कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल अभी सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने छात्रा की आत्महत्या करने की सूचना परिजनों को भी दे दी है। बताया गया है कि छात्रा मनीषा सिंह बिहार के अमरपुरा गांव की रहने वाली थी जो कोटा में कुन्हाड़ी लैंडमार्क सिटी के संकल्प हॉस्टल में रहकर मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रही थी।
साथियों ने खाने के लिए दी आवाज लेकिन नहीं मिला कोई जवाब

डेमो इमेज
बताया गया है कि बीती रात को हॉस्टल की अन्य लड़कियों ने मनीषा को खाना खाने के लिए बुलाने उसके कमरे पर गई तो गेट खटखटाने के बाद भी मनीषा ने दरवाजा नहीं खोला। छात्राओं ने मनीषा के मोबाइल पर भी कई बार कॉल किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।
इस पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मनीषा पंखे से लटकी हुई थी और उसके बेड पर किताबें खुली हुई पड़ी थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
इस पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मनीषा पंखे से लटकी हुई थी और उसके बेड पर किताबें खुली हुई पड़ी थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।