सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan: Cabinet reshuffle and political appointments intensified, Ajay Maken said in Jaipur

राजस्थान: मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद तेज, जयपुर में बोले अजय माकन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Tue, 06 Jul 2021 11:07 PM IST
सार

राजस्थान में बार बार उठ रही असंतोष की लहर को खत्म करने के लिए अब कांग्रेस सत्ता व संगठन में बदलाव को तैयार हो गई है। यह संकेत राज्य के प्रभारी कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने दिए। 
 

विज्ञापन
Rajasthan: Cabinet reshuffle and political appointments intensified, Ajay Maken said in Jaipur
कांग्रेस नेता अजय माकन - फोटो : पीटीआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस अब राजस्थान को साधने में जुट रही है। वहां लगातार असंतोष की खबरों के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन ने जयपुर में कहा कि राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद चल रही है।

Trending Videos


कांग्रेस नेता और राजस्थान के प्रभारी माकन ने मंगलवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महंगाई व पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुए कीमतों के विरोध में बुधवार से केंद्र सरकार के खिलाफ शुरू होने वाले प्रदर्शन अभियान को लेकर चर्चा की।
विज्ञापन
विज्ञापन


पार्टी की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में माकन ने कहा, 'यह सच है कि मंत्रिमंडल में मंत्री पद खाली हैं और राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं। पार्टी संगठनों में जिला और ब्लॉक स्तर पर भी नियुक्तियां होंगी।' उन्होंने कहा कि 'काम प्रगति पर है, इसका मतलब सभी के साथ चर्चा हो रही है।' माकन ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ भी चर्चा की जाएगी।

माकन ने कमरतोड़ महंगाई के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ पार्टी द्वारा 7 से 17 जुलाई तक प्रस्तावित अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों में कांग्रेस कार्यकर्ता और अग्रिम संगठन के सदस्य भाग लेंगे। माकन ने बताया कि प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों और टीकाकरण में केन्द्र द्वारा राज्य सरकारों के साथ किए गए भेदभाव के पम्पलेट वितरित किए जाएंगे।

7 से 17 जुलाई तक केंद्र के खिलाफ आंदोलन
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार प्रदेश में 7 जुलाई से 17 जुलाई तक देश में बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस के दामों में कमी करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र सरकार के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 8 जुलाई से 15 जुलाई तक कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए आने वाले लोगों से केन्द्र सरकार को सौंपे जाने वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर लेंगे। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर केन्द्र सरकार के विरोध में 5 कि.मी. की साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। इसमें कांग्रेस सांसद, विधायक, सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, जनप्रतिनिधिगण, निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षगण सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्तागण भाग लेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed