{"_id":"5a6b135f4f1c1b514a8b5b58","slug":"republic-day-both-the-bjp-congress-hoist-the-national-flag-in-jaipur-rajasthan","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बरसों से जारी है ये परंपरा, बीजेपी-कांग्रेस दोनों साथ-साथ फहराते हैं राष्ट्रीय ध्वज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरसों से जारी है ये परंपरा, बीजेपी-कांग्रेस दोनों साथ-साथ फहराते हैं राष्ट्रीय ध्वज
अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर
Updated Fri, 26 Jan 2018 06:22 PM IST
विज्ञापन
बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण करते बीजेपी नेता
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज गणतंत्र दिवस पर बरसों पुरानी परंपरा फिर से निभाई गई। यहां बीजेपी-कांग्रेस दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों की ओर से ध्वजारोहण किया गया।
जानकारी के अनुसार, जयपुर के बड़ी चौपड़ पर आजादी के बाद से ही दोनों प्रमुख पार्टियों की ओर से ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर फिर यहां दोनों प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के नेता मंच पर साथ-साथ खड़े नजर आए। हालांकि, दोनों पार्टियों के मंच अलग-अलग तैयार किए गए थे, जहां पार्टियों के प्रमुख नेताओं ने ध्वजारोहण किया। यहां बरसों से परंपरा है कि पहले सत्तापक्ष की ओर से ध्वजारोहण होता है और फिर विपक्षी पार्टी की ओर से।
इस बार यहां बीजेपी की सरकार होने से पहले उनकी ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और फिर विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से झंडारोहण हुआ। बड़ी चौपड़ पर होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन यहां दोनों पार्टियों की जिला यूनिट की ओर से किया जाता है।
राजस्थान के अजमेर और अलवर लोकसभा सीट व मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के चलते पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व यहां अनुपस्थित रहे। ऐसे में बीजेपी की ओर से यहां जिला अध्यक्ष संजय जैन ने झंडा फहराया और उसके बाद विपक्षी पार्टी की ओर से नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने यह परंपरा निभाई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, जयपुर के बड़ी चौपड़ पर आजादी के बाद से ही दोनों प्रमुख पार्टियों की ओर से ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर फिर यहां दोनों प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के नेता मंच पर साथ-साथ खड़े नजर आए। हालांकि, दोनों पार्टियों के मंच अलग-अलग तैयार किए गए थे, जहां पार्टियों के प्रमुख नेताओं ने ध्वजारोहण किया। यहां बरसों से परंपरा है कि पहले सत्तापक्ष की ओर से ध्वजारोहण होता है और फिर विपक्षी पार्टी की ओर से।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार यहां बीजेपी की सरकार होने से पहले उनकी ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और फिर विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से झंडारोहण हुआ। बड़ी चौपड़ पर होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन यहां दोनों पार्टियों की जिला यूनिट की ओर से किया जाता है।
राजस्थान के अजमेर और अलवर लोकसभा सीट व मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के चलते पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व यहां अनुपस्थित रहे। ऐसे में बीजेपी की ओर से यहां जिला अध्यक्ष संजय जैन ने झंडा फहराया और उसके बाद विपक्षी पार्टी की ओर से नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने यह परंपरा निभाई।
'जयं हिंद' कहकर किया अभिवादन
बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण करते कांग्रेस नेता
- फोटो : amar ujala
बड़ी चौपड़ पर होने वाले इस आयोजन के लिए यहां तिरंगा फहराने का 'कोड आॅफ कंडक्ट' भी निर्धारित किया हुआ है। पहले सत्ता पक्ष और फिर विपक्षी पार्टी को यह अवसर मिलता है। सत्ता पक्ष के लिए बनाए गए मंच का मुंह रामगंज चौपड़ की तरफ देखता हुआ होता है और विपक्षी पार्टी के मंच का मुंह सांगानेरी गेट की तरफ देखता हुआ बनाया जाता है।
इस कार्यक्रम की खास बात ये भी है कि आज के दिन यहां किसी भी दल की कोई नाराजगी देखने को नहीं मिलती, बल्कि दोनों ही दलों के नेता एक-दूसरे का 'जय हिंद' कहते नजर आते हैं।
इस कार्यक्रम की खास बात ये भी है कि आज के दिन यहां किसी भी दल की कोई नाराजगी देखने को नहीं मिलती, बल्कि दोनों ही दलों के नेता एक-दूसरे का 'जय हिंद' कहते नजर आते हैं।