J&K: राजभवन में शहीदों के परिवारों से मिले शाह, सीमा सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए किया तकनीकी उपायों का एलान
गृह मंत्री अमित शाह ने कठुआ में बीएसएफ के जवानों से मिलकर उनका देश की सीमा की सुरक्षा में योगदान की सराहना की।

विस्तार

जिले में भारत-पाक सीमा पर अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और कहा कि सरकार सीमा सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए नई तकनीकों का उपयोग करेगी। उनका कहना था कि विशेष रूप से भूमिगत सीमा पार सुरंगों को खोजने के लिए तकनीकी उपायों को लागू करना चाहिए। शाह ने कहा कि सीमा सुरक्षा बलों को इन नई तकनीकों से अधिक कुशलता से काम करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें Amit Shah Jammu Visit : सियासी तनातनी के बीच गृहमंत्री शाह जम्मू में, कहा- आतंकवाद को कुचलने की रणनीति तैयार
गृहमंत्री और उपराज्यपाल ने शहीदों के परिवारों को हर संभव मदद देने का वादा किया
राजभवन में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन ग्यारह शहीदों के परिवारों से मुलाकात की, जो आतंकवादी हमलों में मारे गए थे।
गृहमंत्री और उपराज्यपाल ने शहीदों के परिवारों से संवेदना व्यक्त की और सरकार की ओर से पूरी तरह से मदद करने का वादा किया। शहीदों के परिवारों ने इस दौरान अपनी मुश्किलों और संघर्षों को साझा किया, जो वे शहीदों की मौत के बाद झेल रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि देश कभी नहीं भूल सकता कि शहीदों का बलिदान हुआ है और उनके परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी।
VIDEO | Jammu: Union Home Minister Amit Shah (@AmitShah ) and J&K LG Manoj Sinha (@manojsinha_ ) meet families of 11 martyrs who lost their lives in terrorist attacks. Visuals from Raj Bhawan.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 7, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/bHy93XbIFI
अमित शाह का श्रीनगर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किया स्वागत
श्रीनगर एयरपोर्ट पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर स्वागत करने के बाद अमित शाह ने श्रीनगर के हमहामा क्षेत्र में शहीद पुलिस अधिकारी हुमायूं भट के घर गए। जो पिछले साल दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.