{"_id":"6963f9d58b0c49d8060fa270","slug":"jammu-kashmir-news-kathua-news-c-201-1-knt1006-128113-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: विधायक ठाकुर दर्शन सिंह ने पंचायत भीकड़ का दौरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: विधायक ठाकुर दर्शन सिंह ने पंचायत भीकड़ का दौरा
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:58 AM IST
विज्ञापन
जनसमस्याओं का अवलोकन करते विधायक बसोहली दर्शन सिंह। स्रोत विज्ञप्ति
विज्ञापन
कठुआ। बसोहली विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर दर्शन सिंह ने रविवार को पंचायत भीकड़ का दौरा कर स्थानीय जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण, नियमित पेयजल आपूर्ति और खेल मैदानों के विकास जैसी प्रमुख मांगें उनके सामने रखीं।
विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया गया जिससे स्थानीय लोगों ने संतोष व्यक्त किया।
सिंह ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचायत भिक्कर सहित पूरे बसोहली क्षेत्र में सड़क, जलापूर्ति और खेल अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने युवाओं से खेलों में सक्रिय भागीदारी करने और समाज को नशामुक्त रखने की अपील की।
Trending Videos
विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया गया जिससे स्थानीय लोगों ने संतोष व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंह ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचायत भिक्कर सहित पूरे बसोहली क्षेत्र में सड़क, जलापूर्ति और खेल अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने युवाओं से खेलों में सक्रिय भागीदारी करने और समाज को नशामुक्त रखने की अपील की।