{"_id":"696d34381f880a895c022ebc","slug":"jammu-kashmir-news-kathua-news-c-201-1-knt1009-128300-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"संशोधित मनरेगा अधिनियम से बढ़ेगा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर : विधायक दर्शन सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संशोधित मनरेगा अधिनियम से बढ़ेगा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर : विधायक दर्शन सिंह
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:57 AM IST
विज्ञापन
बसोहली में विकसित भारत–रोज़गार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता। स्र
- फोटो : मथुरा
विज्ञापन
कठुआ। भारतीय जनता पार्टी पहाड़ी जिला द्वारा विकसित भारत - रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण (वीबी-जीराम जी) के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बसोहली में आयोजित कार्यक्रम विधायक ठाकुर दर्शन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों को संशोधित मनरेगा को लेकर विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विशेषकर संशोधित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत किए गए सुधारों और उनके लाभों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना था। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि संशोधित मनरेगा योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और ग्रामीणों को स्थायी आजीविका के साधनों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना में पारदर्शिता, समयबद्ध भुगतान और टिकाऊ परिसंपत्तियों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में देश के प्रत्येक गांव को सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई और उनके सवालों का समाधान भी किया गया। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विशेषकर संशोधित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत किए गए सुधारों और उनके लाभों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना था। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि संशोधित मनरेगा योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और ग्रामीणों को स्थायी आजीविका के साधनों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना में पारदर्शिता, समयबद्ध भुगतान और टिकाऊ परिसंपत्तियों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में देश के प्रत्येक गांव को सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई और उनके सवालों का समाधान भी किया गया। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन