{"_id":"69444473b8e1ff9ad70a208c","slug":"jammu-kashmir-news-kathua-news-c-202-1-sjam1015-130750-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: बस अड्डे पर अवैध रेहड़ी फड़ी वालों का सामान जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: बस अड्डे पर अवैध रेहड़ी फड़ी वालों का सामान जब्त
विज्ञापन
विज्ञापन
उधमपुर। नगर परिषद की तरफ से शहर के मुख्य बस अड्डे पर अवैध रूप से लगाई जा रही रेहड़ी-फड़ी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब दस अवैध रेहडी-फड़ी वालों का सामान जब्त किया गया। अभियान से बस स्टैंड क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा, लेकिन नगर परिषद की टीम ने पूरी सतर्कता और व्यवस्था के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।
नगर परिषद के सीईओ सद्दाम हुसैन ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी व्यक्ति बिना अनुमति रेडी-फड़ी लगाते हुए पाया जाएगा या दुकानदारों द्वारा गैरकानूनी तरीके से सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी नियमों की अनदेखी करने की छूट नहीं दी जाएगी।
सीईओ ने कहा कि अवैध रेडी-फड़ी और अतिक्रमण के कारण शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ की समस्या लगातार बढ़ रही है। खासकर मुख्य बस स्टैंड और उसके प्रवेश द्वार पर लगने वाली अवैध रेहड़ियों से यातायात बाधित होता है। इससे यात्रियों, वाहन चालकों और आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बस अड्डा और इसके प्रवेश मार्ग को लेकर नगर परिषद को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते आज यह अभियान चलाया गया।
नगर परिषद ने आम लोगों और व्यापारियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण से बचें। परिषद ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा, ताकि शहर को व्यवस्थित, साफ-सुथरा और यातायात की दृष्टि से सुगम बनाया जा सके।
Trending Videos
नगर परिषद के सीईओ सद्दाम हुसैन ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी व्यक्ति बिना अनुमति रेडी-फड़ी लगाते हुए पाया जाएगा या दुकानदारों द्वारा गैरकानूनी तरीके से सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी नियमों की अनदेखी करने की छूट नहीं दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीईओ ने कहा कि अवैध रेडी-फड़ी और अतिक्रमण के कारण शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ की समस्या लगातार बढ़ रही है। खासकर मुख्य बस स्टैंड और उसके प्रवेश द्वार पर लगने वाली अवैध रेहड़ियों से यातायात बाधित होता है। इससे यात्रियों, वाहन चालकों और आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बस अड्डा और इसके प्रवेश मार्ग को लेकर नगर परिषद को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते आज यह अभियान चलाया गया।
नगर परिषद ने आम लोगों और व्यापारियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण से बचें। परिषद ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा, ताकि शहर को व्यवस्थित, साफ-सुथरा और यातायात की दृष्टि से सुगम बनाया जा सके।