{"_id":"69484b3c00c97a28890f3b99","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1015-130846-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: मनरेगा का नाम और स्वरूप बदले जाने के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: मनरेगा का नाम और स्वरूप बदले जाने के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
उधमपुर। मनरेगा का नाम बदलकर ''''वीबी जी राम जी'''' किए जाने के खिलाफ रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया। शहर के सलाथिया चौक में धार रोड पर जिला कांग्रेस कमेटी ने नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद खजूरिया और जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुमित मगोत्रा ने संयुक्त रूप से की। कहा कि मनरेगा को कमजोर किए जाने तथा महात्मा गांधी का नाम हटाने का यह फैसला जनविरोधी है।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा एक ऐतिहासिक और जनहितकारी कानून है। इसने करोड़ों ग्रामीण एवं गरीब परिवारों को रोजगार का कानूनी अधिकार दिया। यह कानून गरीब, किसान और मजदूर के लिए जीवनरेखा साबित हुआ है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार मनरेगा के बजट में कटौती कर और इसके स्वरूप में मनमाने बदलाव कर इस कानून को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, जो पूरी तरह जनविरोधी है।
नेताओं ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम को हटाना सिर्फ एक नाम बदलने का प्रयास नहीं, बल्कि गांधीजी के विचारों और गरीब-पक्षीय नीतियों पर सीधा हमला है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं करेगी।
दोपहर 12 बजे के करीब सलाथिया चौक पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धार रोड को जाम कर वाहनों की आवाजाही को बंद करने का भी प्रयास किया। मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाए रखा। वहीं केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कांग्रेस नेताओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि पार्टी गरीब, किसान और मजदूर के हक की इस लड़ाई को पूरी ताकत से सड़कों से लेकर संसद तक जारी रखेगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक केसी भगत सहित जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल खजूरिया, हंस राज ठाकुर, मनु पचियाला, द्वारका नाथ, गुंजआर सिंह, रामपाल भगत, देव राज, दर्शन, बलवान सिंह, ओपी खोक्खर, अरविंद, वरुण, विकास, शिवम, नईम बांडे , राजेश चाखड़िया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Trending Videos
इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद खजूरिया और जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुमित मगोत्रा ने संयुक्त रूप से की। कहा कि मनरेगा को कमजोर किए जाने तथा महात्मा गांधी का नाम हटाने का यह फैसला जनविरोधी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा एक ऐतिहासिक और जनहितकारी कानून है। इसने करोड़ों ग्रामीण एवं गरीब परिवारों को रोजगार का कानूनी अधिकार दिया। यह कानून गरीब, किसान और मजदूर के लिए जीवनरेखा साबित हुआ है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार मनरेगा के बजट में कटौती कर और इसके स्वरूप में मनमाने बदलाव कर इस कानून को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, जो पूरी तरह जनविरोधी है।
नेताओं ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम को हटाना सिर्फ एक नाम बदलने का प्रयास नहीं, बल्कि गांधीजी के विचारों और गरीब-पक्षीय नीतियों पर सीधा हमला है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं करेगी।
दोपहर 12 बजे के करीब सलाथिया चौक पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धार रोड को जाम कर वाहनों की आवाजाही को बंद करने का भी प्रयास किया। मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाए रखा। वहीं केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कांग्रेस नेताओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि पार्टी गरीब, किसान और मजदूर के हक की इस लड़ाई को पूरी ताकत से सड़कों से लेकर संसद तक जारी रखेगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक केसी भगत सहित जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल खजूरिया, हंस राज ठाकुर, मनु पचियाला, द्वारका नाथ, गुंजआर सिंह, रामपाल भगत, देव राज, दर्शन, बलवान सिंह, ओपी खोक्खर, अरविंद, वरुण, विकास, शिवम, नईम बांडे , राजेश चाखड़िया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।