{"_id":"6941b151500a16408c0b595c","slug":"the-second-academic-session-of-the-homeopathy-medical-college-will-begin-on-the-19th-kathua-news-c-201-1-knt1009-127260-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के दूसरे अकादमिक सत्र की 19 से होगी शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के दूसरे अकादमिक सत्र की 19 से होगी शुरुआत
विज्ञापन
विज्ञापन
कठुआ। जम्मू-कश्मीर के पहले होम्योपैथी कॉलेज में दूसरे बैच का अकादमिक सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज कठुआ की इमारत में फिलहाल राजकीय होम्योपैथी कॉलेज की कक्षाएं चल रही हैं। नए सत्र को लेकर छात्र और कॉलेज प्रबंधन खासा उत्साहित हैं।
बीएचएमएस के नए सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरिंद्र अत्री द्वारा उनको एप्रन और स्टेथोस्कोप देकर किया जाएगा। बता दें कि सरकार की ओर से जम्मू-कश्मरी के पहले होम्योपैथी कॉलेज व अस्पताल के लिए आयुष मंत्रालय और नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी की ओर से कुल 63 सीटें आवंटित की गई हैं। इसमें से नौ सीटें ऑल इंडिया कोटे से भरी जाती है। पिछले वर्ष की तरह इस बार पड़ोसी राज्य पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के छात्रों ने ऑल इंडिया कोटा से दाखिला लिया है जबकि जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिले से कुल 54 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।
नए अकादमिक सत्र के लिए कॉलेज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सत्र की शुरूआत के साथ ही कॉलेज में अब तक पढ़ रहे विद्यार्थियों की संख्या दोगुनी हो गई है। बीएचएमएस विद्यार्थियों के कोर्स वर्क के लिए कॉलेज में कुल 9 संकाय सदस्यों की नियुक्ति की गई है।
राजबाग के रख होशियारी में तैयार होगा प्रदेश का पहला होम्योपैथी कॉलेज व अस्पताल
होम्योपैथी कॉलेज और अस्पताल का निर्माण कार्य राजबाग के रख होशियारी में कुल 52 कनाल भूमि पर होगा। इसके के लिए सरकार की ओर से लगभग 53 करोड़ की राशि जारी की गई है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार, कॉलेज के लिए आवंटित भूमि की चाहरदीवारी का कार्य पूरा करवा लिया गया। जबकि नई बनने वाली इमारत का नक्शा तैयार कर लिया गया। उम्मीद है कि नये साल में कॉलेज व अस्पताल ने निर्माण का नींव पत्थर रखा जा सकता है।
मेक शिफ्ट इमारत से चलाया जा रहा होम्योपैथी कॉलेज व अस्पताल
इसी वर्ष जनवरी में होम्योपैथी कॉलेज और उसके सहायक अस्पताल की शुरूआत की गई थी जहां बीएमएचएस विद्यार्थियों की पहले सत्र और दूसरे सत्र की कोर्स वर्क राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमारत में चल रहा है। वहीं होम्योपैथिक कॉलेज के सहायक अस्पताल के लिए 30 बेड की आईपीडी शहर के बीचोंबीच महात्मा गांधी अस्पताल में शुरू की गई है।
Trending Videos
बीएचएमएस के नए सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरिंद्र अत्री द्वारा उनको एप्रन और स्टेथोस्कोप देकर किया जाएगा। बता दें कि सरकार की ओर से जम्मू-कश्मरी के पहले होम्योपैथी कॉलेज व अस्पताल के लिए आयुष मंत्रालय और नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी की ओर से कुल 63 सीटें आवंटित की गई हैं। इसमें से नौ सीटें ऑल इंडिया कोटे से भरी जाती है। पिछले वर्ष की तरह इस बार पड़ोसी राज्य पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के छात्रों ने ऑल इंडिया कोटा से दाखिला लिया है जबकि जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिले से कुल 54 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए अकादमिक सत्र के लिए कॉलेज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सत्र की शुरूआत के साथ ही कॉलेज में अब तक पढ़ रहे विद्यार्थियों की संख्या दोगुनी हो गई है। बीएचएमएस विद्यार्थियों के कोर्स वर्क के लिए कॉलेज में कुल 9 संकाय सदस्यों की नियुक्ति की गई है।
राजबाग के रख होशियारी में तैयार होगा प्रदेश का पहला होम्योपैथी कॉलेज व अस्पताल
होम्योपैथी कॉलेज और अस्पताल का निर्माण कार्य राजबाग के रख होशियारी में कुल 52 कनाल भूमि पर होगा। इसके के लिए सरकार की ओर से लगभग 53 करोड़ की राशि जारी की गई है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार, कॉलेज के लिए आवंटित भूमि की चाहरदीवारी का कार्य पूरा करवा लिया गया। जबकि नई बनने वाली इमारत का नक्शा तैयार कर लिया गया। उम्मीद है कि नये साल में कॉलेज व अस्पताल ने निर्माण का नींव पत्थर रखा जा सकता है।
मेक शिफ्ट इमारत से चलाया जा रहा होम्योपैथी कॉलेज व अस्पताल
इसी वर्ष जनवरी में होम्योपैथी कॉलेज और उसके सहायक अस्पताल की शुरूआत की गई थी जहां बीएमएचएस विद्यार्थियों की पहले सत्र और दूसरे सत्र की कोर्स वर्क राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमारत में चल रहा है। वहीं होम्योपैथिक कॉलेज के सहायक अस्पताल के लिए 30 बेड की आईपीडी शहर के बीचोंबीच महात्मा गांधी अस्पताल में शुरू की गई है।