{"_id":"68a78d741dfa852c450e7eba","slug":"poonch-news-ganesh-ustav-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-104561-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: 27 को शुरू होगा गणेशोत्सव, छह सितंबर को होगा विसर्जन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: 27 को शुरू होगा गणेशोत्सव, छह सितंबर को होगा विसर्जन
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Fri, 22 Aug 2025 02:49 AM IST
विज्ञापन

पुंछ में जिला सनातन धर्मसभा की गणेषोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में भाग लेते पदाधिकारी
विज्ञापन
पुंछ नगर के तीनों पंडालों में अलग-अलग समय पर की जाएगी विघ्नहर्ता की स्थापना
पुंछ। पुंछ में 27 अगस्त से गणेशोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। इस दिन नगर के तीनों पंडालों में विघ्नहर्ता भगवान गणपति की प्रतिमाओं की
स्थापना होगी। वीरवार शाम को गीता भवन में जिला सनातन धर्मसभा ने बैठक का आयोजन किया। इस दाैरान सभा के प्रधान क्षेत्रपाल शर्मा एवं जिला धर्म जागरण प्रमुख डॉ. धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया कि इस बार भी पुंछ में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
नगर के तीनों पंडालों शिव दुर्गा भैरव मंदिर पावर हाउस, कालिका माता मंदिर पुंछ और शिव मंदिर सुथरा बावली में इस बार भी गणपति जी की स्थापना की जाएगी। संवाद

Trending Videos
पुंछ। पुंछ में 27 अगस्त से गणेशोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। इस दिन नगर के तीनों पंडालों में विघ्नहर्ता भगवान गणपति की प्रतिमाओं की
स्थापना होगी। वीरवार शाम को गीता भवन में जिला सनातन धर्मसभा ने बैठक का आयोजन किया। इस दाैरान सभा के प्रधान क्षेत्रपाल शर्मा एवं जिला धर्म जागरण प्रमुख डॉ. धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया कि इस बार भी पुंछ में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
नगर के तीनों पंडालों शिव दुर्गा भैरव मंदिर पावर हाउस, कालिका माता मंदिर पुंछ और शिव मंदिर सुथरा बावली में इस बार भी गणपति जी की स्थापना की जाएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन