{"_id":"68c5df7d829c8d239607c247","slug":"poonch-news-protest-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-104683-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: सुरनकोट अप्पर पंचायत के लोगों ने बीआरओ के खिलाफ किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: सुरनकोट अप्पर पंचायत के लोगों ने बीआरओ के खिलाफ किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:47 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पुंछ। सुरनकोट तहसील की सुरनकोट की अप्पर पंचायत के ग्रामीणों ने शनिवार को बीआरओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बीआरओ के कारण पंचायत की संपर्क सड़क होने के बावजूद ग्रामीणों को पिछले तीन-चार सालों से पैदल चलना पड़ता है।
गांव में किसी के बीमार होने पर उसे कंधों पर उठा कर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है। बफलियाज-सुरनकोट सड़क के चौड़ीकरण कार्य की कटाई के दौरान चार वर्ष पहले मुख्य सड़क से संपर्क सड़क जुड़ती थी वहां से संपर्क सड़क को काट दिया था तब से आज तक इसे मुख्य सड़क के साथ दोबारा नहीं जोड़ा गया है। मुख्य सड़क संपर्क सड़क से 20 फीट ऊंची रह गई है। इस कारण गांव की तरफ को वाहन आ जा ही नहीं सकता है। पंचायत की 10 हजार जनसंख्या परेशानियों से दो चार हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से एक हफ्ते में संपर्क सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग की। उन्होंने उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Trending Videos
गांव में किसी के बीमार होने पर उसे कंधों पर उठा कर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है। बफलियाज-सुरनकोट सड़क के चौड़ीकरण कार्य की कटाई के दौरान चार वर्ष पहले मुख्य सड़क से संपर्क सड़क जुड़ती थी वहां से संपर्क सड़क को काट दिया था तब से आज तक इसे मुख्य सड़क के साथ दोबारा नहीं जोड़ा गया है। मुख्य सड़क संपर्क सड़क से 20 फीट ऊंची रह गई है। इस कारण गांव की तरफ को वाहन आ जा ही नहीं सकता है। पंचायत की 10 हजार जनसंख्या परेशानियों से दो चार हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से एक हफ्ते में संपर्क सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग की। उन्होंने उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन