Kathua Encounter: कमाध नाले के जंगल में छिपे आतंकी की तलाश जारी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
कठुआ जिले के कमाध नाले के जंगल में आतंकवादियों से मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है। धनु परोल इलाके में संदिग्ध दिखने के बाद सर्च ऑपरेशन तेज हुआ।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के कमाध नाले के जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी के बाद से ही यह अभियान जारी है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: A major combing and search operation is underway after an encounter broke out between the security forces and terrorists in the forest of Kamadh Nullah, Kathua. An exchange of fire had taken place yesterday between the J&K Police and terrorists.… pic.twitter.com/aPv71b5Beb
विज्ञापन— ANI (@ANI) January 8, 2026विज्ञापन
धनु परोल इलाके में कल दोपहर के समय एक हथियारबंद संदिग्ध को देखा गया था। इसके तुरंत बाद, पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि इलाके में स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और सुरक्षा बल आतंकवादियों को घेरने और निष्प्रभावी करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
#WATCH | Jammu and Kashmir: A major combing and search operation is underway after an encounter broke out between the security forces and terrorists in the forest of Kamadh Nullah, Kathua. An exchange of fire had taken place yesterday between the J&K Police and terrorists.… pic.twitter.com/8JjRGzLEt2
— ANI (@ANI) January 8, 2026