{"_id":"69614e8c5087b53bf4073016","slug":"kashmir-soldier-sacrifices-his-life-after-falling-from-a-height-while-patrolling-in-baramulla-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kashmir: बारामुला में गश्त करते समय ऊंचाई से गिरकर जवान बलिदान, गुलमर्ग में सेना के दो पोर्टरों के शव बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kashmir: बारामुला में गश्त करते समय ऊंचाई से गिरकर जवान बलिदान, गुलमर्ग में सेना के दो पोर्टरों के शव बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बारामुला
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:23 AM IST
विज्ञापन
सार
बलिदान जवान की पहचान हरियाणा के रहने वाले हीरा लाल के रूप में हुई है। वह फतेहगढ़ शीरी कैंप में तैनात था।
demo
विज्ञापन
विस्तार
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में गश्त ड्यूटी पर जाते समय ऊंचाई से गिरने से एक सैनिक बलिदान हो गया। घटना शीरी इलाके में रात के समय की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बलिदान जवान की पहचान हरियाणा के रहने वाले हीरा लाल के रूप में हुई है। वह फतेहगढ़ शीरी कैंप में तैनात था।
Trending Videos
सैनिक फिसलकर ऊंचाई से गिर गया जिसके बाद वह बेहोश हो गया। उसे तुरंत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) बारामुला ले जाया गया। यहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए जीएमसी बारामुला में मुर्दाघर में रखा गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। हालांकि इसको लेकर सेना की ओर से अभी कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
गुलमर्ग के ऊपरी इलाके में नाले में गिरे सेना के दोनों पोर्टर के शव बरामद
गुलमर्ग के ऊपरी इलाके में वीरवार को फिसलकर नाले में गिरे सेना के लिए काम करने वाले दोनों पोर्टर के शव शुक्रवार को बरामद हुए। दोनों की तलाश में वीरवार को पूरी रात तलाशी अभियान चलाया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान लियाकत अहमद दीदार (27) निवासी चंदूसा और इशफाक अहमद खटाना (33) निवासी चंदूसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यह घटना वीरवार को हुई थी।
दोनों पोर्टर गुलमर्ग के ऊपरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब अनीता पोस्ट की ओर जा रहे थे। यह इलाका भारी बर्फबारी के कारण सर्दी में बाकी जगहों से कट जाता है। बर्फ से ढके और फिसलन भरे रास्ते को पार करते समय दोनों का संतुलन बिगड़ गया और वे नाले में गिर गए। सेना और स्थानीय बचाव टीमों ने खराब मौसम और मुश्किल इलाके के बावजूद सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एक अधिकारी ने कहा कि दुख की इस घडी में सेना उक्त पोर्टरों के परिवार के साथ है और हरसंभव सहायता की जाएगी।