{"_id":"6962ba1168b1e84df0061808","slug":"development-news-samba-news-c-289-1-sjam1009-110403-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: 2.16 करोड़ से बनेगी सोडम-मंसूर\nसनूर तक 11 किलोमीटर सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: 2.16 करोड़ से बनेगी सोडम-मंसूर सनूर तक 11 किलोमीटर सड़क
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद और विधायक ने शुरू करवाया काम, कहा- सीमावर्ती क्षेत्रों को मिलेगी सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। जिले के पहाड़ी गांव सोडम से मंसूर होते हुए सनूर तक 11 किलोमीटर सड़क के लिए 2.16 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सांसद जुगल किशोर शर्मा और विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया ने शनिवार को सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को ग्रामीण व सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क मजबूत करने वाला गेम चेंजर करार दिया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र प्रायोजित योजना जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे के समग्र विकास की अपार संभावनाएं रखती है।
इस परियोजना का उद्देश्य उन गांवों को हर मौसम में सड़क संपर्क उपलब्ध कराना है जो दशकों से बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे हैं। सांसद ने कहा कि पीएमजीएसवाई ने ग्रामीण विकास में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में विकास को नई दिशा मिली है। विधायक सलाथिया ने कहा कि बेहतर सड़क ढांचे से स्वास्थ्य, शिक्षा, बाजारों और रोजगार के अवसरों तक लोगों की पहुंच में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वर्ष 2019 के बाद विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र सरकार ने अभूतपूर्व निवेश किया है, जिससे विकास का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंच रहा है। यह सड़क क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देगी। किसान, छात्र, व्यापारी और दैनिक यात्री इसके प्रमुख लाभार्थी होंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं का रोजगार, स्थानीय अर्थव्यवस्था और जनसुविधा सरकार की विकास नीति के केंद्र में हैं। बेहतर सड़क संपर्क से वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही तेज होगी, यात्रा समय कम होगा और विशेष रूप से स्कूली बच्चों व मरीजों की सुरक्षा बढ़ेगी। स्थानीय लोगों ने परियोजना के शुभारंभ का स्वागत किया और वर्षों पुरानी सड़क की मांग पूरी होने की उम्मीद जताई। कार्यदायी एजेंसी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए कार्य पूरा किया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। जिले के पहाड़ी गांव सोडम से मंसूर होते हुए सनूर तक 11 किलोमीटर सड़क के लिए 2.16 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सांसद जुगल किशोर शर्मा और विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया ने शनिवार को सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को ग्रामीण व सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क मजबूत करने वाला गेम चेंजर करार दिया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र प्रायोजित योजना जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे के समग्र विकास की अपार संभावनाएं रखती है।
इस परियोजना का उद्देश्य उन गांवों को हर मौसम में सड़क संपर्क उपलब्ध कराना है जो दशकों से बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे हैं। सांसद ने कहा कि पीएमजीएसवाई ने ग्रामीण विकास में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में विकास को नई दिशा मिली है। विधायक सलाथिया ने कहा कि बेहतर सड़क ढांचे से स्वास्थ्य, शिक्षा, बाजारों और रोजगार के अवसरों तक लोगों की पहुंच में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वर्ष 2019 के बाद विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र सरकार ने अभूतपूर्व निवेश किया है, जिससे विकास का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंच रहा है। यह सड़क क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देगी। किसान, छात्र, व्यापारी और दैनिक यात्री इसके प्रमुख लाभार्थी होंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं का रोजगार, स्थानीय अर्थव्यवस्था और जनसुविधा सरकार की विकास नीति के केंद्र में हैं। बेहतर सड़क संपर्क से वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही तेज होगी, यात्रा समय कम होगा और विशेष रूप से स्कूली बच्चों व मरीजों की सुरक्षा बढ़ेगी। स्थानीय लोगों ने परियोजना के शुभारंभ का स्वागत किया और वर्षों पुरानी सड़क की मांग पूरी होने की उम्मीद जताई। कार्यदायी एजेंसी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए कार्य पूरा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन