{"_id":"69634be303d5a08023079553","slug":"four-lakh-rupees-defrauded-on-the-pretext-of-providing-a-job-crime-branch-jammu-registers-fir-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: हाईकोर्ट की नौकरी का झांसा देकर चार लाख की ठगी, क्राइम ब्रांच जम्मू ने दर्ज की एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: हाईकोर्ट की नौकरी का झांसा देकर चार लाख की ठगी, क्राइम ब्रांच जम्मू ने दर्ज की एफआईआर
अमर उजाला, नेटवर्क जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:36 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू क्राइम ब्रांच ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी के मामले में आरोपी मोहम्मद ताहिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी ने हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जाली नियुक्ति आदेश दिखाए, जो जांच में फर्जी पाए गए।
क्राइम ब्रांच जम्मू
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में क्राइम ब्रांच जम्मू की स्पेशल क्राइम विंग ने आरोपी एफआईआर दर्ज की है। आरोपी की पहचान मोहम्मद ताहिर निवासी वार्ड नंबर सात, बनोला, जिला पुंछ के रूप में हुई है। उस पर चार लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है।
Trending Videos
स्पेशल क्राइम विंग के एसएसपी संजय परिहार ने बताया कि यह मामला दो अलग-अलग लिखित शिकायतों के आधार पर दर्ज किया गया है। पहली शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता की आरोपी से जम्मू से रुड़की की ट्रेन यात्रा के दौरान पहचान हुई थी। जान-पहचान बढ़ने के बाद आरोपी ने उसे जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। इस बहाने 2 लाख रुपये हासिल किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी ने हाईकोर्ट के नाम से एक नियुक्ति आदेश सौंपा, जो जांच में फर्जी और जाली पाया गया। दूसरी शिकायत में बताया गया कि आरोपी शिकायतकर्ता को पहले से जानता था। उसने पत्नी के इलाज के नाम पर दो लाख रुपये लिए। बाद में शिकायतकर्ता के बेटे को हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का दावा करते हुए उसके दस्तावेज भी ले लिए। इस मामले में भी नियुक्ति आदेश जाली निकला। शिकायतें मिलने के बाद इंस्पेक्टर दीपक भारती ने प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए। इसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच डीएसपी जावेद इकबाल तबस्सुम को सौंपी गई है।