{"_id":"686b83ab41385ad089063ac3","slug":"amarnath-yatra-became-a-lifesaver-for-hoteliers-bookings-in-pahalgam-and-sonamarg-reached-30-percent-discoun-2025-07-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Amarnath Yatra 2025: होटल व्यवसायियों के लिए संजीवनी बनी अमरनाथ यात्रा, यात्रियों ने खोला बंद होटलों का ताला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amarnath Yatra 2025: होटल व्यवसायियों के लिए संजीवनी बनी अमरनाथ यात्रा, यात्रियों ने खोला बंद होटलों का ताला
एचपी चौहान अमर उजाला, नेटवर्क श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 07 Jul 2025 01:52 PM IST
विज्ञापन
सार
अमरनाथ यात्रा ने पहलगाम और सोनमर्ग जैसे इलाकों में ठप पड़े होटल व्यवसाय को फिर से संजीवनी दी है, जहां बुकिंग 30% तक पहुंच गई है। होटल व्यवसायी यात्रियों को आकर्षित करने के लिए 20% से 35% तक की छूट और कई सुविधाएं दे रहे हैं।

अमरनाथ यात्रा 2025
- फोटो : बसित जरगर
विस्तार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद धराशायी हुए होटल व्यवसाय को श्री अमरनाथ यात्रा ने संजीवनी दी है। करीब दो महीने से बंद पड़े होटलों के ताले अब यात्रियों ने खोल दिए हैं। होटल व्यवसायियों ने भी इस मौके को भुनाने के लिए आकर्षक ऑफरों की बौछार कर दी है। पहलगाम, सोनमर्ग, अनंतनाग और चंदनबाडी के होटलों में 20% से 35% तक की छूट दी जा रही है। कई होटल मुफ्त ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर दे रहे हैं, तो कुछ जम्मू-श्रीनगर एयरपोर्ट तक रियायती टैक्सी सेवा भी उपलब्ध करा रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
पहलगाम के होटल मालिक सुहैल अहमद, आमीर अहमद और ओवैस अहमद के मुताबिक, हमले के बाद शून्य के करीब पहुंची बुकिंग अब यात्रियों की वजह से सुधरी है। सोनमर्ग में भी हालात बदले हैं। वहां होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष फारुक बताते हैं कि बुकिंग 5% से बढ़कर 30% तक पहुंच गई है। सोनमर्ग के व्यवसायी शहजाद रसूल और इम्तियाज अहमद मानते हैं कि यात्रा ने उनके व्यवसाय को नया जीवन दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑनलाइन ऑफरों में भी उछाल
होटलों के साथ-साथ कॉटेज, विला, रिजार्ट और होम स्टे में भी भारी छूट मिल रही है। ऑनलाइन वेबसाइटों पर एक लाख रुपये वाला विला अब 23,000 से 77,000 रुपये में, जबकि 15,000-25,000 के कमरे 10,000-18,000 रुपये में उपलब्ध हैं। पहलगाम और सोनमर्ग में 1,000-2,000 रुपये में भी रात्रि विश्राम का विकल्प मिल रहा है। होटल व्यवसायी इस यात्रा को अपना सौभाग्य बता रहे हैं, जिसने आतंकवाद के धब्बे को धोकर उनकी आर्थिक राह खोल दी है।
होटलों के साथ-साथ कॉटेज, विला, रिजार्ट और होम स्टे में भी भारी छूट मिल रही है। ऑनलाइन वेबसाइटों पर एक लाख रुपये वाला विला अब 23,000 से 77,000 रुपये में, जबकि 15,000-25,000 के कमरे 10,000-18,000 रुपये में उपलब्ध हैं। पहलगाम और सोनमर्ग में 1,000-2,000 रुपये में भी रात्रि विश्राम का विकल्प मिल रहा है। होटल व्यवसायी इस यात्रा को अपना सौभाग्य बता रहे हैं, जिसने आतंकवाद के धब्बे को धोकर उनकी आर्थिक राह खोल दी है।