{"_id":"686c1a4aecccef1acb049ac8","slug":"amarnath-yatra-2025-on-the-5th-day-of-amarnath-yatra-number-of-devotees-crossed-92000-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amarnath Yatra 2025 : यात्रा के 5वें दिन दर्शन करने वालों की संख्या 92000 के पार, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amarnath Yatra 2025 : यात्रा के 5वें दिन दर्शन करने वालों की संख्या 92000 के पार, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन
सार
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को 23500 भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इसके साथ ही कुल संख्या 92984 पहुंच गई। पहले दिन से भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

अमरनाथ यात्रा
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बाबा बर्फानी के दर्शन करने का उत्साह और यात्रा का उल्लास लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यात्रा के पांचवें दिन दर्शन करने वालों की संख्या 92,000 को पार कर गई। दोनों आधार शिविरों से मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे भक्तों का जत्था बम बम भोले और जय शिव शंकर का जयघोष करते हुए पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ।
विज्ञापन

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ओर से करीब पंद्रह हजार से अधिक यात्री पांचवें दिन गुफा की ओर रवाना हुए। बालटाल में यात्रा कर लौटे एक भक्त शुभम कपूर ने कहा कि हमें इस बार लगा था कि पहलगाम हमले के बाद बाबा बर्फानी की यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या प्रभावित होगी लेकिन पवित्र गुफा पर दर्शनों के लिए लंबी कतार लगी हुई थी। भीषण गर्मी के बावजूद भक्तों का उत्साह भरपूर था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को 23500 भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इसके साथ ही कुल संख्या 92984 पहुंच गई। पहले दिन से भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पहले दिन 3 जुलाई को 12348, दूसरे दिन 4 जुलाई को 14515, तीसरे दिन 5 जुलाई को 21109, चौथे दिन 6 जुलाई को 21512 और पांचवें दिन 7 जुलाई को 23500 भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए।