पहलगाम हमले पर बोले ओवैसी: कश्मीर से टूटा पर्यटन का भरोसा; सर्वदलीय बैठक में कहा- हुकूमत दे मुंहतोड़ जवाब
असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और दर्दनाक बताते हुए कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या की। उन्होंने कहा कि इस हमले से कश्मीर का पर्यटन प्रभावित हुआ है और सरकार को इसका करारा जवाब देना चाहिए।


विस्तार
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे एक कायरतापूर्ण हमला बताते हुए कहा कि यह न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ है, बल्कि कश्मीर में पर्यटन पर भी असर पड़ा है।
ओवैसी ने कहा हमने देखा है कि कैसे पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की जान ले ली। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने बच्चों और महिलाओं को अलग किया, पुरुषों से उनका धर्म पूछा और उन लोगों को मार डाला जो कलमा नहीं पढ़ सके।
उनका कहना था कि देश के लिए यह बर्बरता एक गंभीर चेतावनी है और सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। ओवैसी ने ऑल पार्टी मीटिंग में भी इसे उठाया और सख्त कार्रवाई की सलाह दी है।
पर्यटन पर असर की चिंता
ओवैसी ने पर्यटन पर असर की चिंता व्यक्त की और कहा कि ऐसी घटनाओं से कश्मीर की सुंदरता और पर्यटन उद्योग दोनों को भारी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि पहलगाम जैसे शांत और सुंदर इलाके में इस तरह की हिंसा न केवल स्थानीय लोगों को डराती है, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का भरोसा भी तोड़ती है।
यह खबर भी पढ़ें: 7 मई को होगी मॉक ड्रिल: आपदा से निपटने की तैयारी जोरों पर...डल झील पर SDRF का लाइव अभ्यास; जाने क्या न करे?
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): #PahalgamTerroristAttack पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है... हमने देखा कि कैसे पाकिस्तान से आए दहशतगर्दों ने यहां के 26 लोगों की जाने ली...ये तो दरिंदगी है ये घटना बहुत ही दर्दनाक थी। इस घटना से सबसे… pic.twitter.com/G4ypTKFTPE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.