{"_id":"697a6fd5fb90da09130df125","slug":"ayushman-cards-given-to-12000-senior-citizens-in-srinagar-srinagar-news-c-10-lko1027-822689-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: श्रीनगर में 12 हजार वरिष्ठ नागरिकों को दिए आयुष्मान कार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: श्रीनगर में 12 हजार वरिष्ठ नागरिकों को दिए आयुष्मान कार्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
- उपायुक्त ने वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ री योजनाओं की समीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। जिले में प्रमुख स्वास्थ्य क्षेत्र की फ्लैगशिप योजनाओं के तहत नागरिकों को समय पर और प्रभावी ढंग से लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त अक्षय लबरू ने बुधवार को डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स के मीटिंग हॉल में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने मेडिकल जोन और ब्लॉक स्तर पर नागरिक-केंद्रित स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के तहत नामांकन की प्रगति, आयुष्मान वय वंदना कार्ड के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की कवरेज की स्थिति तथा जिले में टीबी नियंत्रण एवं निगरानी उपायों के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत पात्र वरिष्ठ नागरिकों के नामांकन की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीसी ने योजना के बारे में बड़े पैमाने पर जागरुकता फैलाने तथा तेजी से नामांकन सुनिश्चित करने का आह्वान किया ताकि वरिष्ठ नागरिक निशुल्क एवं कैशलेस स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।
उन्होंने जोर दिया कि 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों को इस योजना के अंतर्गत कवर किया जाना चाहिए। डीसी ने जोनल/ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अतिरिक्त उत्साह के साथ कार्य करें ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी छूट न जाए।
इस अवसर पर सूचित किया गया कि जिले में अब तक 12,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना (एवीवी) कार्ड प्रदान किए जा चुके हैं, जिसके माध्यम से उन्हें प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक की अतिरिक्त निःशुल्क स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त हो रही है। डीसी ने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (एबीएचए) के तहत नामांकन की जोन-वार प्रगति की भी समीक्षा की तथा जिले में व्यापक कवरेज लक्ष्य हासिल करने के लिए पंजीकरण अभियानों को और तेज करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसके अलावा, डीसी ने टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने जिला टीबी नियंत्रण टीम की अच्छी प्रगति की सराहना की तथा शेष लक्ष्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में डीसी ने मौजूदा मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को बेहतर देखभाल सुविधाएं सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। यह बैठक स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने तथा वंचित वर्गों तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। जिले में प्रमुख स्वास्थ्य क्षेत्र की फ्लैगशिप योजनाओं के तहत नागरिकों को समय पर और प्रभावी ढंग से लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त अक्षय लबरू ने बुधवार को डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स के मीटिंग हॉल में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने मेडिकल जोन और ब्लॉक स्तर पर नागरिक-केंद्रित स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के तहत नामांकन की प्रगति, आयुष्मान वय वंदना कार्ड के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की कवरेज की स्थिति तथा जिले में टीबी नियंत्रण एवं निगरानी उपायों के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत पात्र वरिष्ठ नागरिकों के नामांकन की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीसी ने योजना के बारे में बड़े पैमाने पर जागरुकता फैलाने तथा तेजी से नामांकन सुनिश्चित करने का आह्वान किया ताकि वरिष्ठ नागरिक निशुल्क एवं कैशलेस स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।
उन्होंने जोर दिया कि 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों को इस योजना के अंतर्गत कवर किया जाना चाहिए। डीसी ने जोनल/ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अतिरिक्त उत्साह के साथ कार्य करें ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी छूट न जाए।
इस अवसर पर सूचित किया गया कि जिले में अब तक 12,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना (एवीवी) कार्ड प्रदान किए जा चुके हैं, जिसके माध्यम से उन्हें प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक की अतिरिक्त निःशुल्क स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त हो रही है। डीसी ने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (एबीएचए) के तहत नामांकन की जोन-वार प्रगति की भी समीक्षा की तथा जिले में व्यापक कवरेज लक्ष्य हासिल करने के लिए पंजीकरण अभियानों को और तेज करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसके अलावा, डीसी ने टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने जिला टीबी नियंत्रण टीम की अच्छी प्रगति की सराहना की तथा शेष लक्ष्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में डीसी ने मौजूदा मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को बेहतर देखभाल सुविधाएं सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। यह बैठक स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने तथा वंचित वर्गों तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।