{"_id":"697a7339ba10382fdd00d93e","slug":"army-becomes-angel-rescues-vehicles-stranded-on-roads-blocked-by-snowfall-srinagar-news-c-10-lko1027-822345-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"सेना बनी देवदूत : बर्फबारी से बंद रास्तों पर फंसे वाहनों को निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सेना बनी देवदूत : बर्फबारी से बंद रास्तों पर फंसे वाहनों को निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रीनगर
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बारामुला के पुराने और ऊंचे इलाकों में चलाया बचाव अभियान, मदद के हाथ ने चिंतित लोगों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान
संवाद न्यूज एजेंसी
बारामुला। कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बीच सेना की 46 राष्ट्रीय राइफल्स ने बारामुला जिले में बारामुला के पुराने और ऊपरी इलाकों में कई जगहों पर बचाव अभियान चलाया। इस दौरान बर्फ से ढकी सड़कों पर फंसे वाहन सवारों की मदद की।
सेना की समय पर कार्रवाई से यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित हुई। कई वाहनों को सड़कों के फिसलन भरे और बंद हिस्सों से सफलतापूर्वक निकाला गया। मुश्किल में फंसे वाहन सवारों के सामने सेना के जवान देवदूत बनकर पहुंचे। मदद के इस हाथ ने चिंतित लोगों के चेहरे पर देखते-देखते मुस्कान बिखेर दी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बारामुला। कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बीच सेना की 46 राष्ट्रीय राइफल्स ने बारामुला जिले में बारामुला के पुराने और ऊपरी इलाकों में कई जगहों पर बचाव अभियान चलाया। इस दौरान बर्फ से ढकी सड़कों पर फंसे वाहन सवारों की मदद की।
सेना की समय पर कार्रवाई से यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित हुई। कई वाहनों को सड़कों के फिसलन भरे और बंद हिस्सों से सफलतापूर्वक निकाला गया। मुश्किल में फंसे वाहन सवारों के सामने सेना के जवान देवदूत बनकर पहुंचे। मदद के इस हाथ ने चिंतित लोगों के चेहरे पर देखते-देखते मुस्कान बिखेर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन