{"_id":"697a73754f3d4073c60b20a8","slug":"two-tourists-from-up-and-maharashtra-died-in-srinagar-srinagar-news-c-10-lko1027-822420-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: श्रीनगर में यूपी और महाराष्ट्र के दो पर्यटकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: श्रीनगर में यूपी और महाराष्ट्र के दो पर्यटकों की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
- अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत, शवों का पोस्टमार्टम कराया
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। शहर में बुधवार को दो पर्यटकों को मृत पाया गया। इनमें से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा महाराष्ट्र का बताया गया है। इन्हें अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण जानने के लिए दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एक पर्यटक को डल झील के पास एक होटल से बेहोशी की हालत में एसएमएचएस अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले 41 वर्षीय तरनजीत सिंह के रूप में हुई है।
एक अन्य पर्यटक को भी बेहोश होने के बाद जेवीसी बेमिना से स्किम्स सौरा रेफर किया गया। सूत्रों ने बताया कि पर्यटक श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके के एक होटल में रुका था। स्किम्स सौरा पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के रहने वाले राजेश रामचंद्र महिंद्राकर के रूप में हुई है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। शहर में बुधवार को दो पर्यटकों को मृत पाया गया। इनमें से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा महाराष्ट्र का बताया गया है। इन्हें अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण जानने के लिए दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एक पर्यटक को डल झील के पास एक होटल से बेहोशी की हालत में एसएमएचएस अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले 41 वर्षीय तरनजीत सिंह के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अन्य पर्यटक को भी बेहोश होने के बाद जेवीसी बेमिना से स्किम्स सौरा रेफर किया गया। सूत्रों ने बताया कि पर्यटक श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके के एक होटल में रुका था। स्किम्स सौरा पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के रहने वाले राजेश रामचंद्र महिंद्राकर के रूप में हुई है।