{"_id":"681b0acb68d95807c304115c","slug":"fearless-tourists-in-pahalgam-said-if-there-is-army-then-why-fear-operation-sindoor-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"'सेना है तो डर कैसा': पहलगाम में बेखौफ पर्यटक बोले- आतंक पर वार रुके नहीं, जब तक मिट न जाए नाम-ओ-निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'सेना है तो डर कैसा': पहलगाम में बेखौफ पर्यटक बोले- आतंक पर वार रुके नहीं, जब तक मिट न जाए नाम-ओ-निशान
अमर उजाला, नेटवर्क श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 07 May 2025 12:55 PM IST
विज्ञापन
सार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर की गई कार्रवाई से पर्यटकों में भरोसा लौटा है। पर्यटकों ने सेना की सराहना करते हुए कहा कि वे अब पहलगाम में निडर होकर घूम रहे हैं ।

पहलगाम टुरिस्ट
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में नौ आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिन्दूर से जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों का मनोबल ऊंचा हुआ है।
विज्ञापन
Trending Videos
पर्यटकों ने पहाड़ों की वादियों में घूमते हुए भारतीय सेना को सुरक्षा का प्रतीक बताया और आतंकवाद के खिलाफ उनकी कार्रवाई की सराहना की। एक पर्यटक ने कहा हम पहलगाम बेखौफ होकर घूम रहे हैं क्योंकि हमारे साथ भारतीय सेना है। ताकि इन आतंकियों को पूरी तरह मारा जा सके, एक अतिरिक्त अभियान होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई से आए एक पर्यटक का मन भावुक हो गया। जो लोग पहलगाम हमले में मारे गए, मैं उन्हें सलाम करता हूं। लेकिन हमारी सेना पर मेरा पूरा भरोसा है। हमारी सरकार और सेना हर संभव उपाय करेगी। देश चलाने वालों पर मैं पूरा भरोसा करता हूं। 22 अप्रैल के बर्बर आतंकी हमले के जवाब में, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ढांचों को निशाना बनाया, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षित महसूस हुआ।
यह खबर भी पढ़ें: Jammu & Kashmir: पुलवामा में मिला अज्ञात जेट का मलबा, देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी