50 Flights Cancelled at Srinagar Airport: श्रीनगर में बर्फबारी से हवाई सेवाएं प्रभावित, 50 उड़ानें रद्द
श्रीनगर में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाली करीब 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं।
विस्तार
कश्मीर घाटी में जारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाली करीब 50 उड़ानें मंगलवार को रद्द कर दी गईं।
एएआई के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम और लगातार हो रही बर्फबारी को देखते हुए एयरलाइंस ने आज के लिए अधिकांश उड़ानें रद्द कर दी हैं।
अधिकारी के अनुसार, अब तक 25 आगमन और 25 प्रस्थान समेत कुल 50 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। बर्फबारी जारी रहने के कारण चार और उड़ानों के भी परिचालन की संभावना नहीं है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपनी-अपनी एयरलाइंस के संपर्क में रहने और ताजा जानकारी व वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में जानकारी लेने की अपील की है। उड़ानों के रद्द होने से सैकड़ों पर्यटक श्रीनगर में फंस गए हैं।
Srinagar Airport (@SrinagarAirport) posts, "Due to continuous light snowfall since early hours, snow accumulation has been observed on airside pavements. BRO teams are actively engaged in snow clearance to make the operational areas fit for flight operations. Owing to adverse… pic.twitter.com/CT5MENZ6Ci
— Press Trust of India (@PTI_News) January 27, 2026
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.