{"_id":"696ff50a0553d75391080420","slug":"leh-khelo-india-winter-games-ice-hockey-srinagar-news-c-264-1-sr11004-109130-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: खेलो इंडिया विंटर गेम्स में दिखे आइस हॉकी के दमदार मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: खेलो इंडिया विंटर गेम्स में दिखे आइस हॉकी के दमदार मुकाबले
विज्ञापन
खेलो इंडिया विंटर गेम्स : लेह के एनडीएस स्टेडियम स्थित इनडोर आइस हॉकी रिंक में पुरुष वर्ग के मै
विज्ञापन
- महिला वर्ग में आईटीबीपी टीम ने 6-0 से राजस्थान, लद्दाख ने 19-1 से राजस्थान को हराया
- एनडीएस आइस हॉकी रिंक में सेना ने 5-1 से हिमाचल को दी शिकस्त
- 21 राज्यों के 472 खिलाड़ी आइस स्केटिंग और आइस हॉकी प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं
संवाद न्यूज एजेंसी
लेह। छठे खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 की उत्साहपूर्ण शुरुआत देखने को मिली। लद्दाख के आइस रिंक पर प्रतिस्पर्धात्मक भावना और खेल कौशल पूरी तरह हावी रहा। देशभर से आई टीमों की भागीदारी के साथ इन खेलों ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली है। आइस हॉकी व आइस स्केटिंग स्पर्धाओं में खिलाड़ियों के कौशल और दृढ़ संकल्प का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
टूर्नामेंट की शुरुआत लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर रिंक में महिला आइस हॉकी के दमदार मुकाबलों से हुई। उद्घाटन मैच में आईटीबीपी महिला टीम ने राजस्थान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। जर्सी नंबर 14 पहनने वाली शेरब यांगस्केत दो गोल दागकर मैच की सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहीं और टूर्नामेंट के रोमांचक आगाज का संकेत दिया।
एक अन्य एकतरफा मुकाबले में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की महिला टीम ने राजस्थान को 19-1 के बड़े अंतर से पराजित किया। जर्सी नंबर 2 पद्मा देसल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच गोल दागे और मैच की शीर्ष स्कोरर बनीं। इस शानदार जीत ने अन्य टीमों को कड़ा संदेश दिया और लद्दाख टीम का आत्मविश्वास आगामी मुकाबलों के लिए बढ़ाया।
इसी बीच एनडीएस आइस हॉकी रिंक में सेना और हिमाचल प्रदेश के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। साहस और कौशल की इस जंग में सेना की टीम ने बेहतर तालमेल और ताकत का प्रदर्शन करते हुए 5-1 से जीत दर्ज की। मैच के दौरान जमी हुई बर्फ पर टकराती हॉकी स्टिक्स और अंतिम हॉर्न तक बना रोमांच दर्शकों को रोमांचित करता रहा।
खेलों के रोमांच को और बढ़ाते हुए एनडीएस स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। यहां आइस स्केटिंग और हॉकी स्पर्धाओं के लिए टीमों की भव्य परेड निकाली गई। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर शीतकालीन खेलों के व्यापक और समावेशी स्वरूप को दर्शाता है। कुल मिलाकर 21 राज्यों के 472 खिलाड़ी आइस स्केटिंग और आइस हॉकी प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं जो देश में शीतकालीन खेलों की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
शानदार शुरुआत, दमदार जीत और कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ खेलो इंडिया विंटर गेम्स ने खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों में जबरदस्त उत्साह भर दिया है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, लेह एक बार फिर शीतकालीन खेलों के प्रमुख केंद्र के रूप में अपनी पहचान मजबूत करता नजर आएगा। यहां बर्फ पर चैंपियन गढ़े जाते हैं और खेल भावना अपने चरम पर होती है।
Trending Videos
- एनडीएस आइस हॉकी रिंक में सेना ने 5-1 से हिमाचल को दी शिकस्त
- 21 राज्यों के 472 खिलाड़ी आइस स्केटिंग और आइस हॉकी प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं
संवाद न्यूज एजेंसी
लेह। छठे खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 की उत्साहपूर्ण शुरुआत देखने को मिली। लद्दाख के आइस रिंक पर प्रतिस्पर्धात्मक भावना और खेल कौशल पूरी तरह हावी रहा। देशभर से आई टीमों की भागीदारी के साथ इन खेलों ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली है। आइस हॉकी व आइस स्केटिंग स्पर्धाओं में खिलाड़ियों के कौशल और दृढ़ संकल्प का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
टूर्नामेंट की शुरुआत लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर रिंक में महिला आइस हॉकी के दमदार मुकाबलों से हुई। उद्घाटन मैच में आईटीबीपी महिला टीम ने राजस्थान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। जर्सी नंबर 14 पहनने वाली शेरब यांगस्केत दो गोल दागकर मैच की सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहीं और टूर्नामेंट के रोमांचक आगाज का संकेत दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अन्य एकतरफा मुकाबले में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की महिला टीम ने राजस्थान को 19-1 के बड़े अंतर से पराजित किया। जर्सी नंबर 2 पद्मा देसल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच गोल दागे और मैच की शीर्ष स्कोरर बनीं। इस शानदार जीत ने अन्य टीमों को कड़ा संदेश दिया और लद्दाख टीम का आत्मविश्वास आगामी मुकाबलों के लिए बढ़ाया।
इसी बीच एनडीएस आइस हॉकी रिंक में सेना और हिमाचल प्रदेश के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। साहस और कौशल की इस जंग में सेना की टीम ने बेहतर तालमेल और ताकत का प्रदर्शन करते हुए 5-1 से जीत दर्ज की। मैच के दौरान जमी हुई बर्फ पर टकराती हॉकी स्टिक्स और अंतिम हॉर्न तक बना रोमांच दर्शकों को रोमांचित करता रहा।
खेलों के रोमांच को और बढ़ाते हुए एनडीएस स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। यहां आइस स्केटिंग और हॉकी स्पर्धाओं के लिए टीमों की भव्य परेड निकाली गई। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर शीतकालीन खेलों के व्यापक और समावेशी स्वरूप को दर्शाता है। कुल मिलाकर 21 राज्यों के 472 खिलाड़ी आइस स्केटिंग और आइस हॉकी प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं जो देश में शीतकालीन खेलों की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
शानदार शुरुआत, दमदार जीत और कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ खेलो इंडिया विंटर गेम्स ने खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों में जबरदस्त उत्साह भर दिया है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, लेह एक बार फिर शीतकालीन खेलों के प्रमुख केंद्र के रूप में अपनी पहचान मजबूत करता नजर आएगा। यहां बर्फ पर चैंपियन गढ़े जाते हैं और खेल भावना अपने चरम पर होती है।