{"_id":"697bbbd300baa5bf5b08c56d","slug":"leh-remove-snow-jojila-pass-sunny-day-srinagar-news-c-264-1-sr11004-109333-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: जोजिला पास से बर्फ हटाने का कार्य जारी, लोगों ने लिया धूप का आनंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: जोजिला पास से बर्फ हटाने का कार्य जारी, लोगों ने लिया धूप का आनंद
विज्ञापन
धूप में खिल उठा जनजीवनबर्फ की सफेद चादर से ढके लद्दाख में धूप खिलते ही जनजीवन चहक उठा। लेह
विज्ञापन
लेह। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में वीरवार को मौसम साफ रहा। दिनभर धूप खिली रही। लोगों ने घरों की छतों और खुले में धूप का आनंद लिया। मौसम विज्ञान केंद्र लेह के मुताबिक आने वाले दिनों में बादल छाए रहने की संभावना है। पर्वतीय मार्गों पर हिमस्खलन के उच्च जोखिम की चेतावनी भी दी गई है। जोजिला पास से बर्फ हटाने का काम जारी है।
30 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है जिससे रातें अधिक ठंडी और दिन अपेक्षाकृत गर्म रहने की संभावना है। 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच क्षेत्र में कुछ ऊंची चोटियों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई गई है। जारी परामर्श में द्रास-जोजिला-सोनमर्ग मार्ग और पार्काचिक-रंगदुम मार्ग पर हिमस्खलन के उच्च जोखिम की चेतावनी दी गई है। स्थानीय निवासियों और यात्रियों को सतर्क रहने और मौसम के अनुरूप यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।
कड़ाके की ठंड के बावजूद वीरवार को लेह जिले में धूप खिलने से दैनिक जीवन सामान्य रूप से संचालित करने में लोगों को राहत मिली। न्यूनतम तापमान लेह जिले में -10.8, कारगिल में -9.4 और द्रास में -20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जोजिला पास अब भी बंद है। उप-मंडल मजिस्ट्रेट द्रास विशाल आत्री तथा एसएचओ द्रास मोहम्मद अब्दुल्ला ने जोजिला पास की सड़क का दौरा किया। उन्होंने बताया कि बर्फ हटाने का काम जारी है। संवाद
Trending Videos
30 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है जिससे रातें अधिक ठंडी और दिन अपेक्षाकृत गर्म रहने की संभावना है। 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच क्षेत्र में कुछ ऊंची चोटियों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई गई है। जारी परामर्श में द्रास-जोजिला-सोनमर्ग मार्ग और पार्काचिक-रंगदुम मार्ग पर हिमस्खलन के उच्च जोखिम की चेतावनी दी गई है। स्थानीय निवासियों और यात्रियों को सतर्क रहने और मौसम के अनुरूप यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कड़ाके की ठंड के बावजूद वीरवार को लेह जिले में धूप खिलने से दैनिक जीवन सामान्य रूप से संचालित करने में लोगों को राहत मिली। न्यूनतम तापमान लेह जिले में -10.8, कारगिल में -9.4 और द्रास में -20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जोजिला पास अब भी बंद है। उप-मंडल मजिस्ट्रेट द्रास विशाल आत्री तथा एसएचओ द्रास मोहम्मद अब्दुल्ला ने जोजिला पास की सड़क का दौरा किया। उन्होंने बताया कि बर्फ हटाने का काम जारी है। संवाद