{"_id":"697bc3283269140d3f044e92","slug":"shopian-sedo-area-water-supply-shut-down-peoples-face-problems-srinagar-news-c-10-lko1027-823088-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: शोपियां के सेडो में पांच दिन से जलापूर्ति ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: शोपियां के सेडो में पांच दिन से जलापूर्ति ठप
विज्ञापन
शोपियां के सेडो में पानी नहीं आने पर नाराजगी जताते लोग। संवाद
विज्ञापन
- कड़ाके की ठंड के बीच इलाकावासी झेल रहे परेशानी, लोगों ने खाली बर्तन लेकर जताया रोष, पेयजल मुहैया कराने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
शोपियां। जिले के सेडो इलाके में कड़ाके की ठंड के बीच पिछले पांच दिन से जलापूर्ति ठप है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित है। घरों में पीने, खाना पकाने और अन्य जरूरतों के लिए पानी की कमी हो रही है। लोगों ने वीरवार को खाली बर्तन लेकर रोष जताया।
स्थानीय निवासी जीएच मोहिउद्दीन ने बताया कि इलाके में हाड़ कंपा देने वाली ठंड और बर्फ जमने से हालात और खराब हो गए हैं। इससे पानी की सप्लाई लाइनों को क्षति पहुंची है और जलापूर्ति में रुकावट आ गई है। बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को अधिक मुश्किल हो रही है। खासकर सर्दी के मौसम में जब पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, कुछ परिवारों को पानी के दूसरे और असुरक्षित स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जलापूर्ति में रुकावट खराब मौसम की वजह से आई है। इससे मुख्य इंस्टॉलेशन और पाइपलाइन तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मरम्मत का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त हिस्सों की पहचान और मरम्मत के लिए टेक्निकल टीमों को तैनात किया गया है। जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल करने की कोशिशें जारी हैं।
विभाग ने लोगों से मरम्मत कार्य में फील्ड स्टाफ के साथ सहयोग करने और सप्लाई बहाल होने के बाद पानी का उचित तरीके से इस्तेमाल करने की अपील की। अधिकारियों के मुताबिक जब तक पूरी तरह से सप्लाई बहाल नहीं हो जाती तब तक प्रभावित आबादी को राहत देने के लिए अस्थायी इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से बहाली प्रक्रिया में तेजी लाने और भविष्य की सर्दियों में ऐसी रुकावटों को रोकने के लिए स्थायी उपाय करने का आग्रह किया है।
प्रशासन ने लोगों से धैर्य रखने को कहा है। साथ ही यह भी भरोसा दिलाया है कि सेडो में बिना किसी रुकावट के जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शोपियां। जिले के सेडो इलाके में कड़ाके की ठंड के बीच पिछले पांच दिन से जलापूर्ति ठप है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित है। घरों में पीने, खाना पकाने और अन्य जरूरतों के लिए पानी की कमी हो रही है। लोगों ने वीरवार को खाली बर्तन लेकर रोष जताया।
स्थानीय निवासी जीएच मोहिउद्दीन ने बताया कि इलाके में हाड़ कंपा देने वाली ठंड और बर्फ जमने से हालात और खराब हो गए हैं। इससे पानी की सप्लाई लाइनों को क्षति पहुंची है और जलापूर्ति में रुकावट आ गई है। बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को अधिक मुश्किल हो रही है। खासकर सर्दी के मौसम में जब पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, कुछ परिवारों को पानी के दूसरे और असुरक्षित स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जलापूर्ति में रुकावट खराब मौसम की वजह से आई है। इससे मुख्य इंस्टॉलेशन और पाइपलाइन तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मरम्मत का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त हिस्सों की पहचान और मरम्मत के लिए टेक्निकल टीमों को तैनात किया गया है। जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल करने की कोशिशें जारी हैं।
विभाग ने लोगों से मरम्मत कार्य में फील्ड स्टाफ के साथ सहयोग करने और सप्लाई बहाल होने के बाद पानी का उचित तरीके से इस्तेमाल करने की अपील की। अधिकारियों के मुताबिक जब तक पूरी तरह से सप्लाई बहाल नहीं हो जाती तब तक प्रभावित आबादी को राहत देने के लिए अस्थायी इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से बहाली प्रक्रिया में तेजी लाने और भविष्य की सर्दियों में ऐसी रुकावटों को रोकने के लिए स्थायी उपाय करने का आग्रह किया है।
प्रशासन ने लोगों से धैर्य रखने को कहा है। साथ ही यह भी भरोसा दिलाया है कि सेडो में बिना किसी रुकावट के जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।