{"_id":"697a71e1f15d165047079a79","slug":"mini-bus-overturns-due-to-tyre-burst-11-passengers-injured-srinagar-news-c-10-jam1005-822564-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: टायर फटने से मिनी बस पलटी, 11 यात्री घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: टायर फटने से मिनी बस पलटी, 11 यात्री घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रीनगर
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी घायल जीएमसी राजोरी में भर्ती, आठ दिन के बच्चे की हालत नाजुक
संवाद न्यूज एजेंसी
राजोरी। जम्मू-राजोरी हाईवे पर बुधवार शाम मुरादपुर बथूनी क्षेत्र में टायर फटने से एक मिनी बस सड़क के बीच पलट गई। हादसे में आठ दिन के बच्चे समेत 11 यात्री घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार मिनी बस को चालक आशीष शर्मा निवासी गराती चला रहा था। बस राजोरी से गराती जा रही थी। मुरादपुर बथूनी के पास सड़क के बीच गड्ढों के कारण टायर फट गया। इससे मिनी बस सड़क के बीच पलट गई। हादसे में 11 यात्री घायल हो गए। इनमें आठ दिन का बच्चा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जीएमसी राजोरी में भर्ती कराया है। जीएमसी के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. जावेद इकबाल ने बताया कि घायलों में निशु देवी, सोनू कुमार, चंद्र प्रभा, रीता देवी, हैप्पी शर्मा, रुकसाना कौसर, कुलजम बीबी, मोहम्मद कादिर, खादम हुसैन, कादिर हुसैन का आठ दिन का बच्चा और पत्नी सोफिया अख्तर का उपचार किया जा रहा है। बच्चे को छोड़ अन्य सभी की हालत स्थिर है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है। जांच की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
राजोरी। जम्मू-राजोरी हाईवे पर बुधवार शाम मुरादपुर बथूनी क्षेत्र में टायर फटने से एक मिनी बस सड़क के बीच पलट गई। हादसे में आठ दिन के बच्चे समेत 11 यात्री घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार मिनी बस को चालक आशीष शर्मा निवासी गराती चला रहा था। बस राजोरी से गराती जा रही थी। मुरादपुर बथूनी के पास सड़क के बीच गड्ढों के कारण टायर फट गया। इससे मिनी बस सड़क के बीच पलट गई। हादसे में 11 यात्री घायल हो गए। इनमें आठ दिन का बच्चा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जीएमसी राजोरी में भर्ती कराया है। जीएमसी के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. जावेद इकबाल ने बताया कि घायलों में निशु देवी, सोनू कुमार, चंद्र प्रभा, रीता देवी, हैप्पी शर्मा, रुकसाना कौसर, कुलजम बीबी, मोहम्मद कादिर, खादम हुसैन, कादिर हुसैन का आठ दिन का बच्चा और पत्नी सोफिया अख्तर का उपचार किया जा रहा है। बच्चे को छोड़ अन्य सभी की हालत स्थिर है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है। जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन