सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Pahalgam Terror Attack: Pakistan is not relenting, ceasefire violated, firing at many places on LOC

Pahalgam Terror Attack: बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, संघर्ष विराम तोड़ा, LOC पर कई जगह गोलीबारी

अमर उजाला, नेटवर्क श्रीनगर Published by: निकिता गुप्ता Updated Sat, 26 Apr 2025 12:12 PM IST
विज्ञापन
सार

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने एलओसी पर संघर्ष विराम तोड़ते हुए गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे सरहदी इलाकों में फिर खौफ का माहौल बन गया है।

Pahalgam Terror Attack: Pakistan is not relenting, ceasefire violated, firing at many places on LOC
सुरक्षाबल - फोटो : एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 पहलगाम हमले के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। बीते दो दिनों से कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की जा रही है। सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

loader
Trending Videos


भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की है। इसका माकूल जवाब दिया जा रहा है। वहीं, उत्तरी- कश्मीर में एलओसी पर बने हालात से स्थानीय लोग खौफ में जी रहे हैं। उनके अनुसार, काफी समय से दोनों मुल्कों के बीच शांति बहाल होने से इन क्षेत्रों में अमन के साथ-साथ विकास होने लगा था।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह  खबर भी पड़ें: पहलगाम हमले पर सवाल: जहां हजारों पर्यटक आते-जाते हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था न होना बड़ी चूक; किसकी जिम्मेदारी?


बारामुला के उड़ी सेक्टर के निवासी शब्बीर अहमद ने कहा कि सरहद के लोग अमन चाहते हैं। हम हमेशा भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। तनाव बढ़ने से बॉर्डर के लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं। बॉर्डर टूरिज्म पर भी असर पड़ा है।

फिजा में घुलने लगी बारूद की गंध
कुपवाड़ा जिले के बॉर्डर इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने काफी समय बाद अपने इलाके में गोलियों की आवाज सुनी है। इससे वे खाैफजदा हैं। बख्तियार खान ने कहा कि इलाके में पहले गोलाबारी होती थी। बारूद की गंध रहती थी, लेकिन कुछ वर्षों से शांति बनी हुई थी। अब दोबारा रात में गोलियों की आवाज से स्थानीय लोगों में फिर भय पैदा हो गया है।

घाटी में रात भर आसमान में गरजते रहे लड़ाकू विमान
श्रीनगर समेत उत्तरी कश्मीर में रात भर आसमान में लड़ाकू विमान गरजते रहे। एक स्थानीय आबिद भट ने कहा कि रात करीब 11 बजे से विमान गरजने लगे, जोकि सुबह करीब चार बजे तक जारी रही। रात भर नींद नहीं आई, खौफ सा माहौल था। ऐसा लग रहा था कि भारत की तरफ से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक तो नहीं कर दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed