{"_id":"68c5d35a34ac553d8904dcb3","slug":"fake-hallmark-eclipses-golds-shine-in-kashmir-srinagar-news-c-10-lko1027-712388-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: कश्मीर में सोने की चमक पर नकली हॉलमार्क का ग्रहण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: कश्मीर में सोने की चमक पर नकली हॉलमार्क का ग्रहण
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
श्रीनगर। कश्मीर में शादियों का मौसम शुरू होते ही सोने की चमक पर ग्रहण लग गया है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने खुलासा किया है कि जम्मू-कश्मीर में लगभग 10 प्रतिशत जौहरी नकली हॉलमार्किंग वाले सोने के आभूषण बेच रहे हैं। इस खुलासे से ग्राहकों में चिंता फैल गई है वहीं घाटी के करीब 1100 कारोबारी भी नामों का खुलासा न होने से चिंतित हैं, क्योंकि अब संदेह सब पर होगा।
जम्मू-कश्मीर में बीआईएस के निदेशक और प्रमुख तिलक राज ने बताया कि जांच के दौरान पाया कि सोने के 10 प्रतिशत जौहरी नकली हॉलमार्किंग का इस्तेमाल करके ग्राहकों को ठग रहे हैं। हमने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में कई जगहों से नकली हॉलमार्किंग वाले आभूषण जब्त किए हैं। चल रही जांच के कारण मैं इस समय जौहरियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। ये जौहरी जाली हॉलमार्क विशिष्ट पहचान (एचयूआईडी) वाला सोना बेच रहे थे।
जिन जौहरियों ने एचयूआईडी में जालसाजी की है, उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा, उनका स्टॉक जब्त कर लिया जाएगा और उन पर एक साल में चुकाए गए जीएसटी मूल्य का तीन गुना जुर्माना लगाया जाएगा।
श्रीनगर के कारोबारियों ने की थी शिकायत
हाल ही में श्रीनगर के स्वर्ण विक्रेताओं ने हॉलमार्क स्टांप के दुरुपयोग की शिकायत की थी। शिकायत के बाद श्रीनगर के तीन पंजीकृत हॉलमार्किंग केंद्र दंडात्मक कार्रवाई के डर से एक महीने की हड़ताल पर चले गए हैं। हॉलमार्किंग की जालसाजी ने कश्मीर के स्वर्ण व्यापारियों को भी प्रभावित किया, जिन्हें अपनी प्रतिष्ठा को लेकर चिंता थी। कश्मीर में स्वर्ण व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं के अध्यक्ष बशीर अहमद राथर ने कहा कि ग्राहकों को उचित एचयूआईडी और हॉलमार्क के बिना सोना नहीं खरीदना चाहिए। दुर्भाग्य से, कुछ गलत तत्व हमारे व्यापार में घुस आए हैं जो नकली हॉलमार्किंग का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग एचयूआईडी को दूसरी वस्तुओं पर भी कॉपी कर रहे हैं। इससे हमारी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है।
ऐप और हॉलमार्किंग के बारे में जानकारी का अभाव
बीआईएस ने सोशल मीडिया, स्थानीय कार्यक्रमों और शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से जागरूकता अभियान शुरू किए हैं, लेकिन ग्राहकों को ऐप और हॉलमार्किंग के बारे में जानकारी नहीं है। सोना विक्रेता जागरूकता की इस कमी का फायदा उठा रहे हैं, जिससे नकली सोना और हॉलमार्किंग के साथ धोखाधड़ी हो रही है। अपनी बेटी की शादी की तैयारी कर रहे एक ग्राहक ने कहा कि उन्हें हॉलमार्किंग या बीआईएस ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मेरा मानना है कि किसी प्रतिष्ठित दुकान से खरीदारी करना ही काफी है।

Trending Videos
जम्मू-कश्मीर में बीआईएस के निदेशक और प्रमुख तिलक राज ने बताया कि जांच के दौरान पाया कि सोने के 10 प्रतिशत जौहरी नकली हॉलमार्किंग का इस्तेमाल करके ग्राहकों को ठग रहे हैं। हमने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में कई जगहों से नकली हॉलमार्किंग वाले आभूषण जब्त किए हैं। चल रही जांच के कारण मैं इस समय जौहरियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। ये जौहरी जाली हॉलमार्क विशिष्ट पहचान (एचयूआईडी) वाला सोना बेच रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिन जौहरियों ने एचयूआईडी में जालसाजी की है, उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा, उनका स्टॉक जब्त कर लिया जाएगा और उन पर एक साल में चुकाए गए जीएसटी मूल्य का तीन गुना जुर्माना लगाया जाएगा।
श्रीनगर के कारोबारियों ने की थी शिकायत
हाल ही में श्रीनगर के स्वर्ण विक्रेताओं ने हॉलमार्क स्टांप के दुरुपयोग की शिकायत की थी। शिकायत के बाद श्रीनगर के तीन पंजीकृत हॉलमार्किंग केंद्र दंडात्मक कार्रवाई के डर से एक महीने की हड़ताल पर चले गए हैं। हॉलमार्किंग की जालसाजी ने कश्मीर के स्वर्ण व्यापारियों को भी प्रभावित किया, जिन्हें अपनी प्रतिष्ठा को लेकर चिंता थी। कश्मीर में स्वर्ण व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं के अध्यक्ष बशीर अहमद राथर ने कहा कि ग्राहकों को उचित एचयूआईडी और हॉलमार्क के बिना सोना नहीं खरीदना चाहिए। दुर्भाग्य से, कुछ गलत तत्व हमारे व्यापार में घुस आए हैं जो नकली हॉलमार्किंग का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग एचयूआईडी को दूसरी वस्तुओं पर भी कॉपी कर रहे हैं। इससे हमारी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है।
ऐप और हॉलमार्किंग के बारे में जानकारी का अभाव
बीआईएस ने सोशल मीडिया, स्थानीय कार्यक्रमों और शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से जागरूकता अभियान शुरू किए हैं, लेकिन ग्राहकों को ऐप और हॉलमार्किंग के बारे में जानकारी नहीं है। सोना विक्रेता जागरूकता की इस कमी का फायदा उठा रहे हैं, जिससे नकली सोना और हॉलमार्किंग के साथ धोखाधड़ी हो रही है। अपनी बेटी की शादी की तैयारी कर रहे एक ग्राहक ने कहा कि उन्हें हॉलमार्किंग या बीआईएस ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मेरा मानना है कि किसी प्रतिष्ठित दुकान से खरीदारी करना ही काफी है।