सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Ram Darbar decorated with lamps and flowers at Lal Chowk in Srinagar

Srinagar: बदलाव की बयार... श्रीनगर के लाल चौक पर दीपों और फूलों से सजा राम दरबार, अयोध्या का वैभव साकार

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 22 Oct 2025 06:44 AM IST
विज्ञापन
सार

दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए पूरे लाल चौक को दो दिन पहले ही खूबसूरत गुलदाउदी के फूलों से सजा दिया गया था। पास ही में घंटाघर के नीचे दीपों से जय भारत और ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए सिंदूर भी लिखा गया जो लोगों के बीच देशप्रेम की भावना को और मजबूत कर रहा था।

Ram Darbar decorated with lamps and flowers at Lal Chowk in Srinagar
घाटी में राम दरबार... - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कश्मीर के जिस लाल चौक पर कभी डर का माहौल होता था वह इस दिवाली रोशनी से जगमगा उठा। भगवान राम के अयोध्या आगमन की खुशी में इसे हजारों दीयों से सजाया गया। यहां राम दरबार भी सजा। बदलाव की बयार के इस अद्भुत नजारे को देखकर पर्यटक ही नहीं, स्थानीय लोग भी खुशी से झूम उठे। बोले-यह भव्य-दिव्य दृश्य अयोध्या जैसा लग रहा है। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि कश्मीर में ऐसी शानदार दिवाली मनाने का मौका मिलेगा।

Trending Videos


दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए पूरे लाल चौक को दो दिन पहले ही खूबसूरत गुलदाउदी के फूलों से सजा दिया गया था। पास ही में घंटाघर के नीचे दीपों से जय भारत और ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए सिंदूर भी लिखा गया जो लोगों के बीच देशप्रेम की भावना को और मजबूत कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


यहीं पर एक वाहन में सजा राम दरबार लगाया गया। शाम करीब 6 बजे से आरती शुरू हुई और देर रात तक भगवान श्रीराम के भजनों के स्वर गूंजते रहे। कार्यक्रम का आयोजन ज्योतिर्मठ की ओर से किया गया। आयोजकों, स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने यहां मिलकर दीप जलाए। ब्यूरो

...ताकि कश्मीर का पुरातन वैभव लौटे
ज्योतिर्मठ के एक संन्यासी ने बताया कि उन्होंने यहां दूसरी बार दीपोत्सव मनाया है। पिछली बार कम संख्या में दीप लगाए थे लेकिन अबकी संख्या काफी बढ़ाई गई है। अयोध्या में जिस तरह दीपोत्सव हुआ वैसे ही श्रीनगर में किया गया। प्रकृति की रक्षा और लोगों के कल्याण के लिए यहां दीपोत्सव मनाया गया।

उन्होंने कहा कि जहां कभी हिंसा होती थी आज वही लाल चौक दीपोत्सव से दमक उठा। कश्मीर वाकई में बदल रहा है। हमारा उद्देश्य है कि कश्मीर का पुरातन वैभव वापस लौटे। महर्षि कश्यप की पवित्र भूमि पर इस तरह के आयोजन उसी का संकेत है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed