{"_id":"68f82f85984234eae2044b23","slug":"ram-darbar-decorated-with-lamps-and-flowers-at-lal-chowk-in-srinagar-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar: बदलाव की बयार... श्रीनगर के लाल चौक पर दीपों और फूलों से सजा राम दरबार, अयोध्या का वैभव साकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar: बदलाव की बयार... श्रीनगर के लाल चौक पर दीपों और फूलों से सजा राम दरबार, अयोध्या का वैभव साकार
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 22 Oct 2025 06:44 AM IST
विज्ञापन
सार
दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए पूरे लाल चौक को दो दिन पहले ही खूबसूरत गुलदाउदी के फूलों से सजा दिया गया था। पास ही में घंटाघर के नीचे दीपों से जय भारत और ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए सिंदूर भी लिखा गया जो लोगों के बीच देशप्रेम की भावना को और मजबूत कर रहा था।
घाटी में राम दरबार...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कश्मीर के जिस लाल चौक पर कभी डर का माहौल होता था वह इस दिवाली रोशनी से जगमगा उठा। भगवान राम के अयोध्या आगमन की खुशी में इसे हजारों दीयों से सजाया गया। यहां राम दरबार भी सजा। बदलाव की बयार के इस अद्भुत नजारे को देखकर पर्यटक ही नहीं, स्थानीय लोग भी खुशी से झूम उठे। बोले-यह भव्य-दिव्य दृश्य अयोध्या जैसा लग रहा है। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि कश्मीर में ऐसी शानदार दिवाली मनाने का मौका मिलेगा।
Trending Videos
दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए पूरे लाल चौक को दो दिन पहले ही खूबसूरत गुलदाउदी के फूलों से सजा दिया गया था। पास ही में घंटाघर के नीचे दीपों से जय भारत और ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए सिंदूर भी लिखा गया जो लोगों के बीच देशप्रेम की भावना को और मजबूत कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहीं पर एक वाहन में सजा राम दरबार लगाया गया। शाम करीब 6 बजे से आरती शुरू हुई और देर रात तक भगवान श्रीराम के भजनों के स्वर गूंजते रहे। कार्यक्रम का आयोजन ज्योतिर्मठ की ओर से किया गया। आयोजकों, स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने यहां मिलकर दीप जलाए। ब्यूरो
...ताकि कश्मीर का पुरातन वैभव लौटे
ज्योतिर्मठ के एक संन्यासी ने बताया कि उन्होंने यहां दूसरी बार दीपोत्सव मनाया है। पिछली बार कम संख्या में दीप लगाए थे लेकिन अबकी संख्या काफी बढ़ाई गई है। अयोध्या में जिस तरह दीपोत्सव हुआ वैसे ही श्रीनगर में किया गया। प्रकृति की रक्षा और लोगों के कल्याण के लिए यहां दीपोत्सव मनाया गया।
उन्होंने कहा कि जहां कभी हिंसा होती थी आज वही लाल चौक दीपोत्सव से दमक उठा। कश्मीर वाकई में बदल रहा है। हमारा उद्देश्य है कि कश्मीर का पुरातन वैभव वापस लौटे। महर्षि कश्यप की पवित्र भूमि पर इस तरह के आयोजन उसी का संकेत है।