{"_id":"694707a89f706c81030ab9e7","slug":"srinagar-bsf-10th-battilon-celebrate-foundation-day-srinagar-news-c-10-lko1027-791081-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: सशस्त्र सीमा बल की 10वीं बटालियन ने मनाया 62वां स्थापना दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: सशस्त्र सीमा बल की 10वीं बटालियन ने मनाया 62वां स्थापना दिवस
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर की 10वीं बटालियन ने शनिवार को 62वें स्थापना दिवस पर सशस्त्र सीमा बल के सभी वीर, अनुशासित और कर्तव्यपरायण कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
समारोह के दौरान दलबीर सिंह, द्वितीय-कमांड, कार्यवाहक कमांडेंट, 10 बटालियन एसएसबी ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया। इस मौके पर जवानों में मिठाइयों का वितरण किया गया। वहीं सेविंग द फ्यूचर संस्था श्रीनगर की ओर से बटालियन और काठी दरवाजा इलेवन के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा खाना भी आयोजित किया गया।
दलबीर सिंह अपने संबोधन में ने कहा कि 10वीं बटालियन उन सभी एसएसबी कर्मियों द्वारा राष्ट्र की सेवा में प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवाओं की ईमानदारी से सराहना करती है और भविष्य की चुनौतियों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करती है। राष्ट्र की सेवा समर्पण के साथ करना एसएसबी का सर्वोच्च कर्तव्य है। सीमाओं की सुरक्षा, सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने और कल्याण-केंद्रित गतिविधियों को अंजाम देने में बल की निस्वार्थ प्रतिबद्धता, समर्पण अत्यंत सराहनीय और वास्तव में प्रेरणादायक रही है। अपने मूल आदर्श वाक्य सेवा सुरक्षा और भ्रातृत्व को बनाए रखते हुए सशस्त्र सीमा बल ने लगातार राष्ट्रीय सेवा, सीमा सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और नागरिक क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।
Trending Videos
श्रीनगर। सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर की 10वीं बटालियन ने शनिवार को 62वें स्थापना दिवस पर सशस्त्र सीमा बल के सभी वीर, अनुशासित और कर्तव्यपरायण कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
समारोह के दौरान दलबीर सिंह, द्वितीय-कमांड, कार्यवाहक कमांडेंट, 10 बटालियन एसएसबी ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया। इस मौके पर जवानों में मिठाइयों का वितरण किया गया। वहीं सेविंग द फ्यूचर संस्था श्रीनगर की ओर से बटालियन और काठी दरवाजा इलेवन के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा खाना भी आयोजित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दलबीर सिंह अपने संबोधन में ने कहा कि 10वीं बटालियन उन सभी एसएसबी कर्मियों द्वारा राष्ट्र की सेवा में प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवाओं की ईमानदारी से सराहना करती है और भविष्य की चुनौतियों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करती है। राष्ट्र की सेवा समर्पण के साथ करना एसएसबी का सर्वोच्च कर्तव्य है। सीमाओं की सुरक्षा, सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने और कल्याण-केंद्रित गतिविधियों को अंजाम देने में बल की निस्वार्थ प्रतिबद्धता, समर्पण अत्यंत सराहनीय और वास्तव में प्रेरणादायक रही है। अपने मूल आदर्श वाक्य सेवा सुरक्षा और भ्रातृत्व को बनाए रखते हुए सशस्त्र सीमा बल ने लगातार राष्ट्रीय सेवा, सीमा सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और नागरिक क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।