{"_id":"696d7778c601ee84b60cc801","slug":"srinagar-conspiracy-to-revive-separatism-in-the-valley-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar: घाटी में अलगाववाद को फिर जिंदा करने की साजिश, क्रिप्टो हवाला के जरिये फंडिंग; जांच में खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar: घाटी में अलगाववाद को फिर जिंदा करने की साजिश, क्रिप्टो हवाला के जरिये फंडिंग; जांच में खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीनगर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 19 Jan 2026 05:45 AM IST
विज्ञापन
सार
एजेंसियों के अनुसार अब विदेशी फंडिग के लिए पारंपरिक हवाला की जगह क्रिप्टो हवाला नेटवर्क इस्तेमाल किया जा रहा है।
demo
विज्ञापन
विस्तार
सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद व आतंकवाद को फिर से सक्रिय करने की नई साजिश का खुलासा किया है। एजेंसियों के अनुसार अब विदेशी फंडिग के लिए पारंपरिक हवाला की जगह क्रिप्टो हवाला नेटवर्क इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इससे गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हैं।
Trending Videos
अधिकारियों का कहना है कि इन गुप्त फंडों का मकसद अलगाववादी तत्वों को नई जान देना और केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्र विरोधी बयानबाजी को फिर से भड़काना है जिसे पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने लगभग खत्म कर दिया है। यह नेटवर्क देश की वित्तीय निगरानी व्यवस्था को चकमा देकर बिना पहचान के विदेशी पैसा घाटी में पहुंचा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर विस्तृत अध्ययन किया। इसमें चीन, मलेशिया, म्यांमार और कंबोडिया जैसे देशों में लोगों की पहचान की गई जो केंद्र शासित प्रदेश में लोगों को निजी क्रिप्टो वॉलेट बनाने का निर्देश दे रहे थे जिन्हें पहचान से बचने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का उपयोग करके सेट किया जाता है। इसके लिए किसी पहचान सत्यापन की आवश्यकता नहीं होती है।
पुलिस ने घाटी में वीपीएन के इस्तेमाल पर पहले ही रोक लगा दी है क्योंकि हाल ही में क्रिप्टो वॉलेट में रजिस्ट्रेशन के मामले बढ़ रहे थे। वीपीएन आतंकवादियों और अलगाववादियों के लिए पकड़े जाने से बचने का एक आसान तरीका है।
अधिकारियों ने बताया कि विदेशी हैंडलर सीधे इन प्राइवेट वॉलेट में क्रिप्टोकरेंसी भेजता है जिससे फंड बिना किसी रेगुलेटेड फाइनेंशियल संस्था के शामिल हुए लोकल कंट्रोल में आ जाता है और वॉलेट होल्डर दिल्ली या मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाकर अनरेगुलेटेड पीयर-टू-पीयर ट्रेडर्स से मिलता है और तय रेट पर कैश में क्रिप्टो बेचता है।
अधिकारियों ने कहा कि इससे विदेशी पैसा बिना ट्रेस किए जाने वाले कैश के रूप में लोकल इकॉनमी में आ जाता है। इस नेटवर्क की कुंजी म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल है जो पार्किंग अकाउंट होते हैं जो ट्रांजेक्शन को लेयर करते हैं। सिस्टम को चालू रखने के लिए सिंडिकेट्स ने एक स्ट्रक्चर्ड कमीशन सिस्टम बनाया है जहां ऐसे अकाउंट होल्डर को हर ट्रांजेक्शन पर 0.8 से 1.8 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है।
अधिकारियों ने बताया कि म्यूल अकाउंट आम लोगों के होते हैं जो कमीशन के वादे से मोटिवेट होते हैं और उन्हें भरोसा दिलाया जाता है कि उनकी भूमिका सुरक्षित है। उनके बैंक अकाउंट का पूरा कंट्रोल जिसमें नेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड भी शामिल हैं स्कैमर को सौंप दिया जाता है।