{"_id":"696ff2c1dfbf9cd7fd005c93","slug":"srinagar-hotel-owner-demand-24-hrs-electricity-supply-sonmarg-srinagar-news-c-10-jmu1052-816237-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: पर्यटन स्थल सोनमर्ग को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: पर्यटन स्थल सोनमर्ग को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गांदरबल। कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड (केपीडीसीएल) के ताजा बिजली कटौती के आदेश से सोनमर्ग के होटल मालिकों, दुकानदारों और पर्यटन से जुड़े अन्य लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
सोनमर्ग सर्दी के मौसम में भी पर्यटकों के लिए खुला रहता है। मौजूदा समय में भी कई पर्यटक यहां रुके हुए हैं। कटौती के आदेश के अनुसार सोनमर्ग में लगभग तीन घंटे की बिजली कटौती होगी। होटल मालिकों को डर है कि इस बिजली कटौती से पर्यटकों को दिक्कतें आएंगी और उनका व्यवसाय प्रभावित होगा। सर्दियों में हीटिंग, लाइटिंग और पानी की आपूर्ति के लिए बिजली बहुत जरूरी है।
होटल मालिकों और व्यापारियों ने कहा कि तीन घंटे की बिजली कटौती से पानी से जुड़ी समस्या और अन्य दिक्कतें हो सकती हैं जिससे टूरिस्टों को परेशानी हो सकती है। इससे सर्दियों में टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर सोनमर्ग की छवि पर भी असर पड़ सकता है। हितधारकों ने बताया कि उन्हें बिजली कटौती के शेड्यूल के बारे में गगनगीर ग्रिड स्टेशन से पता चला है। उन्होंने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और जिला उपायुक्त गांदरबल से मामले में हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि सर्दियों के टूरिस्ट सीजन और पर्यटन पर निर्भर लोगों की रोजी-रोटी को देखते हुए सोनमर्ग में 24 घंटे बिना रुकावट बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाए।
Trending Videos
गांदरबल। कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड (केपीडीसीएल) के ताजा बिजली कटौती के आदेश से सोनमर्ग के होटल मालिकों, दुकानदारों और पर्यटन से जुड़े अन्य लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
सोनमर्ग सर्दी के मौसम में भी पर्यटकों के लिए खुला रहता है। मौजूदा समय में भी कई पर्यटक यहां रुके हुए हैं। कटौती के आदेश के अनुसार सोनमर्ग में लगभग तीन घंटे की बिजली कटौती होगी। होटल मालिकों को डर है कि इस बिजली कटौती से पर्यटकों को दिक्कतें आएंगी और उनका व्यवसाय प्रभावित होगा। सर्दियों में हीटिंग, लाइटिंग और पानी की आपूर्ति के लिए बिजली बहुत जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
होटल मालिकों और व्यापारियों ने कहा कि तीन घंटे की बिजली कटौती से पानी से जुड़ी समस्या और अन्य दिक्कतें हो सकती हैं जिससे टूरिस्टों को परेशानी हो सकती है। इससे सर्दियों में टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर सोनमर्ग की छवि पर भी असर पड़ सकता है। हितधारकों ने बताया कि उन्हें बिजली कटौती के शेड्यूल के बारे में गगनगीर ग्रिड स्टेशन से पता चला है। उन्होंने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और जिला उपायुक्त गांदरबल से मामले में हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि सर्दियों के टूरिस्ट सीजन और पर्यटन पर निर्भर लोगों की रोजी-रोटी को देखते हुए सोनमर्ग में 24 घंटे बिना रुकावट बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाए।