{"_id":"69640e8355635213070f47be","slug":"srinagar-kandi-karnah-tangdhar-fire-inthree-house-own-father-died-heart-attack-srinagar-news-c-10-jmu1052-808667-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: आग से तीन घर राख, मालिक के पिता की हृदयाघात से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: आग से तीन घर राख, मालिक के पिता की हृदयाघात से मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुपवाड़ा। टंगधार के कंडी करनाह में शनिवार रात तीन मकानों में आग लग गई। हादसे में तीनों मकान पूरी तरह जल गए। हादसा देख एक मकान मालिक के पिता की हृदयाघात से मौत हो गई। वहीं आग की चपेट में आकर दो मवेशी जिंदा जल गए।
अधिकारियों के अनुसार कंडी में खालिद अहमद कुरैशी, दानिश अहमद कुरैशी और फारूक अहमद कुरैशी के मकानों में आग लगी थी। तीनों के मकान पूरी तरह से जल गए। वहीं दानिश के मकान के भीतर बनाई गोशाला में आग लगने से दो मवेशी जिंदा जल गए।
एक मकान के मालिक खालिद अहमद के पिता अब्दुल मजीद कुरैशी (80) अपने घर को जलता देख चक्कर खाकर गिर पड़े। उन्हें उपचार के लिए उपजिला अस्पताल टंगधार लाया गया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डाॅक्टरों ने बताया कि हादसे के दौरान हृदय गति रुकने से उनकी मौत हुई है।
आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर एंड सर्विसेज को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने लोगों व सेना के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि आग बिजली के शार्ट-सर्किट से लगी है।
घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त के निर्देश पर तहसीलदार मोहम्मद अमीन भट, बीडीओ ने घटनास्थल का दौरा किया। प्रभावित परिवारों को एसडीआरएफ मानदंडों के अनुसार सभी संभावित सहायता का आश्वासन दिया गया।
Trending Videos
कुपवाड़ा। टंगधार के कंडी करनाह में शनिवार रात तीन मकानों में आग लग गई। हादसे में तीनों मकान पूरी तरह जल गए। हादसा देख एक मकान मालिक के पिता की हृदयाघात से मौत हो गई। वहीं आग की चपेट में आकर दो मवेशी जिंदा जल गए।
अधिकारियों के अनुसार कंडी में खालिद अहमद कुरैशी, दानिश अहमद कुरैशी और फारूक अहमद कुरैशी के मकानों में आग लगी थी। तीनों के मकान पूरी तरह से जल गए। वहीं दानिश के मकान के भीतर बनाई गोशाला में आग लगने से दो मवेशी जिंदा जल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक मकान के मालिक खालिद अहमद के पिता अब्दुल मजीद कुरैशी (80) अपने घर को जलता देख चक्कर खाकर गिर पड़े। उन्हें उपचार के लिए उपजिला अस्पताल टंगधार लाया गया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डाॅक्टरों ने बताया कि हादसे के दौरान हृदय गति रुकने से उनकी मौत हुई है।
आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर एंड सर्विसेज को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने लोगों व सेना के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि आग बिजली के शार्ट-सर्किट से लगी है।
घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त के निर्देश पर तहसीलदार मोहम्मद अमीन भट, बीडीओ ने घटनास्थल का दौरा किया। प्रभावित परिवारों को एसडीआरएफ मानदंडों के अनुसार सभी संभावित सहायता का आश्वासन दिया गया।