{"_id":"6946fd842385a0a80e0c17e4","slug":"srinagar-property-seized-drug-smuggler-srinagar-news-c-10-lko1027-790867-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: श्रीनगर में नशा तस्कर का एक करोड़ का मकान कुर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: श्रीनगर में नशा तस्कर का एक करोड़ का मकान कुर्क
विज्ञापन
श्रीनगर में पुलिस ने की संपत्ति जब्त। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को नशा तस्कर पर पड़ी कार्रवाई की है। श्रीनगर के वांटपोरा निवासी बासित बिलाल डार का करीब एक करोड़ की कीमत का दो मंजिला मकान कुर्क किया है। ये मकान आठ मरला भूमि पर बना है।
पुलिस जांच में यह साबित हुआ कि आरोपी बासित ने यह संपत्ति नशीले पदार्थों की तस्करी से कमाए गए अवैध पैसों से बनाई थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी की है।
बासित के खिलाफ श्रीनगर के नौहट्टा और सफाकदल पुलिस थानों में नशा तस्करी के गंभीर मामले दर्ज हैं। वह पिछले काफी समय से पुलिस की रडार पर था।
कुर्की की कार्रवाई दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में पूरी की गई। अब आरोपी इस घर को न तो बेच सकता है, न किराए पर दे सकता है और न ही किसी को ट्रांसफर कर सकता है।
Trending Videos
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को नशा तस्कर पर पड़ी कार्रवाई की है। श्रीनगर के वांटपोरा निवासी बासित बिलाल डार का करीब एक करोड़ की कीमत का दो मंजिला मकान कुर्क किया है। ये मकान आठ मरला भूमि पर बना है।
पुलिस जांच में यह साबित हुआ कि आरोपी बासित ने यह संपत्ति नशीले पदार्थों की तस्करी से कमाए गए अवैध पैसों से बनाई थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बासित के खिलाफ श्रीनगर के नौहट्टा और सफाकदल पुलिस थानों में नशा तस्करी के गंभीर मामले दर्ज हैं। वह पिछले काफी समय से पुलिस की रडार पर था।
कुर्की की कार्रवाई दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में पूरी की गई। अब आरोपी इस घर को न तो बेच सकता है, न किराए पर दे सकता है और न ही किसी को ट्रांसफर कर सकता है।