{"_id":"6967e6f3a483d82b400eaca6","slug":"weather-western-disturbance-may-cause-rain-from-january-16-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather: पश्चिमी विक्षोभ बन सकता है कल से बारिश की वजह, कड़ाके की ठंड में सब जगह न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather: पश्चिमी विक्षोभ बन सकता है कल से बारिश की वजह, कड़ाके की ठंड में सब जगह न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीनगर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:27 AM IST
विज्ञापन
सार
मुख्य रूप से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश से इन्कार नहीं किया जा सकता।
पहलगाम में पेड़ की टहनियों पर जमी बर्फ देखता एक व्यक्ति।
- फोटो : एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मौसम विभाग के अनुसार पहले पश्चिमी विक्षोभ का असर 16 से 18 जनवरी के बीच पड़ने की उम्मीद है। इसके असर से मुख्य रूप से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश से इन्कार नहीं किया जा सकता।
Trending Videos
पूर्वानुमान है कि दूसरे पश्चिमी विक्षोभ का असर 19 से 21 जनवरी के बीच होने की उम्मीद है। यह सिस्टम भी ज्यादा मजबूत नहीं होगा। मैदानी और ऊंचे दोनों इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। बहुत अच्छी किस्मत रही तो कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। तीसरा पश्चिमी विक्षोभ 22 से 26 जनवरी के बीच आने की उम्मीद है। इस महीने का आखिरी पश्चिमी विक्षोभ 27 जनवरी के आसपास आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड जारी है। बुधवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.7 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है। कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 8.6 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान माइनस 5.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है।
पहलगाम में अधिकतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 5.8 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान माइनस 6.0 डिग्री रहा जो सामान्य से 0.1 डिग्री कम है। गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.5 डिग्री अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान माइनस 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.0 डिग्री अधिक है।
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कश्मीर संभाग में न्यूनतम तापमान श्रीनगर एयरपोर्ट पर माइनस 6.0 डिग्री, कुपवाड़ा में माइनस 6.2 डिग्री, कोकरनाग में माइनस 2.3 डिग्री, पांपोर में माइनस 5.0 डिग्री, अवंतिपोरा में माइनस 6.4 डिग्री, बडगाम में माइनस 5.4 डिग्री, अनंतनाग में माइनस 6.6 डिग्री, बारामुला में माइनस 1.8 डिग्री, बांदीपोरा में माइनस 4.5 डिग्री, पुलवामा में माइनस 7.0 डिग्री, शोपियां में माइनस 7.5 डिग्री, गांदरबल में माइनस 3.7 डिग्री, सोनमर्ग में माइनस 2.2 डिग्री, जेथान राफियाबाद में माइनस 5.9 डिग्री, सोपोर में माइनस 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
जम्मू संभाग में न्यूनतम तापमान जम्मू में 4.0 डिग्री, जम्मू एयरपोर्ट पर 4.8 डिग्री, बनिहाल में 5.3 डिग्री, बटोत में 4.5 डिग्री, कटड़ा में 5.5 डिग्री, भद्रवाह में माइनस 0.5 डिग्री, कठुआ में 4.2 डिग्री, उधमपुर में 1.0 डिग्री, रामबन में 2.8 डिग्री, सांबा में माइनस 1.5 डिग्री, राजोरी में माइनस 0.6 डिग्री, किश्तवाड़ में 4.3 डिग्री, रियासी में 2.6 डिग्री, डोडा में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख संभाग में लेह में माइनस 11.4 डिग्री, हानले में माइनस 11.4 डिग्री, कारगिल में माइनस 10.0 डिग्री, नुबरा वैली में माइनस 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा।