सब्सक्राइब करें

UP: दो रातें कार में गुजारीं, 20 किमी पैदल चले…लद्दाख में बर्फबारी में फंस गए थे चार दोस्त, यूं 'मौत' को हराया

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 15 Jan 2026 09:24 AM IST
सार

लद्दाख घूमने के लिए गए आगरा के चार दोस्त वहां बर्फबारी के बीच फंस गए। संपर्क टूटने के बाद वो लापता हो गए। लद्दाख की पुलिस ने चारों को पांग सरचू रोड पर विस्की नाला के पास से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। इसकी खबर मिलते ही परिजनों में खुशी दौड़ गई। 

विज्ञापन
Four Friends from Agra Missing Near Pangong Lake Found Safe in Ladakh
लद्दाख में चलाया गया सर्च ऑपरेशन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
लद्दाख के लेह जिले में पैंगोंग झील के पास से लापता हुए मधु नगर (आगरा) के चार दोस्त मंगलवार को सुरक्षित मिल जाने से उनके परिवारों में खुशी का माहाैल है। बर्फबारी में संपर्क टूट जाने के बाद परिवारों में भोजन नहीं बन रहा था। बृहस्पतिवार को चारों बच्चों के घर आ जाने की उम्मीद जताई जा रही है।


परिजनों ने बताया कि बच्चे बर्फबारी में फंस गए थे। उनके मोबाइल काम नहीं कर रहे थे। उन्होंने झोपड़ी में शरण ले रखी थी। पुलिस ने उन्हें सकुशल खोज निकाला। मूल रूप से गांव भैंसोन निवासी सुरेश सिंह शहर के मधु नगर में रहते हैं। वह किसान हैं। उनका 20 वर्षीय बेटा जयवीर सिंह, मधु नगर निवासी शिवम चाैधरी, यश मित्तल और सुधांशु फाैजदार लद्दाख घूमने गए थे। सभी 6 जनवरी को कार से निकले थे। चारों ने लद्दाख में नई सिम लेकर मोबाइल चालू किया था।
Trending Videos
Four Friends from Agra Missing Near Pangong Lake Found Safe in Ladakh
लद्दाख में चलाया गया सर्च ऑपरेशन - फोटो : अमर उजाला
नए नंबर पर परिजन से उनकी बात हो रही थी। 9 जनवरी को पैंगोंग झील पर वीडियो कॉल पर परिजन की बात हुई। अचानक कनेक्शन कट गया। इसके बाद दो दिन संपर्क नहीं होने पर 11 जनवरी को सदर थाने में परिजन ने संपर्क किया। मंगलवार को लद्दाख की पुलिस ने चारों को पांग सरचू रोड पर विस्की नाला के पास से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। सूचना मिलते ही परिजन खुश हो गए।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Four Friends from Agra Missing Near Pangong Lake Found Safe in Ladakh
लद्दाख में चलाया गया सर्च ऑपरेशन - फोटो : अमर उजाला
हादसे की आशंका से थे परेशान
जयवीर के पिता सुरेश सिंह ने बताया कि लद्दाख में हुई भारी बर्फबारी से चोरों दोस्तों का परिवार से संपर्क टूट गया था। कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। हादसे की आशंका से सभी लोग परेशान थे। परिवार के कुछ लोग लद्दाख के लिए निकल भी गए। घर में भोजन नहीं बन रहा था। 13 जनवरी को दोपहर 3:45 बजे पुलिस का फोन आने पर आया, तब परिवार में खुशी आई। पिता ने कहा कि उन्हें भगवान पर पूरा विश्वास था। चारों दोस्त बृहस्पतिवार तक आ सकते हैं। जयवीर सबसे बड़े हैं। उनसे छोटा अजय है। बच्चों के मिलने पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। विष्णु चैतन्य महाराज कथा व्यास हैं।
 
Four Friends from Agra Missing Near Pangong Lake Found Safe in Ladakh
लद्दाख में चलाया गया सर्च ऑपरेशन - फोटो : अमर उजाला
वाहन के अंदर हीटर चलाकर बिताईं दो रातें
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चारों दोस्त 9 जनवरी की शाम लगभग 5:30 बजे निजी वाहन से पैंगोंग झील से रवाना हुए थे। इसके बाद परिजन से संपर्क टूट गया। वो लेह की ओर लौटते समय गलती से मनाली मार्ग पर चले गए थे। एक स्थान पर उनका वाहन फिसल गया था। हालांकि सभी सुरक्षित रहे। लेह-मनाली राजमार्ग बंद होने से आगे नहीं बढ़ सके। उन्होंने दो रातें वाहन के अंदर हीटर का उपयोग करते हुए बिताईं। डीजल खत्म होने पर वे मदद की तलाश में करीब 15-20 किलोमीटर पैदल चले। एक झोपड़ी में शरण ली, जहां पुलिस ने उन्हें सुरक्षित खोज लिया। उधर, एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि चारों युवक मिल गए हैं। उनसे परिजन भी मिलने पहुंच गए हैं।
 
विज्ञापन
Four Friends from Agra Missing Near Pangong Lake Found Safe in Ladakh
लद्दाख में चलाया गया सर्च ऑपरेशन - फोटो : अमर उजाला


बंद मार्गों पर जाने से बचें
पुलिस ने पर्यटकों को सलाह दी है कि वे यात्रा संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और विशेष रूप से शीतकाल के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बंद मार्गों पर जाने से बचें।


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed