सब्सक्राइब करें

Live

Prayagraj Magh Mela 2026 Live: त्रिवेणी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 36 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 15 Jan 2026 12:13 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Prayagraj Magh Mela Snan Sangam Live Updates : माघ मेला 2026 के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति पर आज संगम तट पर श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। यह आस्था का विराट समागम है, जहां साधु-संत, कल्पवासी और आम श्रद्धालु एक साथ संगम की पवित्र धारा में डुबकी लगा रहे हैं।

Prayagraj Magh Mela 2026 Live massive crowd of devotees at Sangam today for Makar Sankranti
संगम पर स्नान करने वालों का रेला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:11 PM, 15-Jan-2026

वायरल होने की चाह वाले आस्था के मेले में गुम

चाय वाली दीदी, दातून वाले भैया और गोल्डन ब्वाय वायरल होने के तमाम ऐसे नुस्खे लेकर आस्था के मेले में पहुंचे तमाम यूट्यूबर श्रद्धा के मेले में कहीं खो जा रहे हैं। लोगों की जुबान और सोशल मीडिया पर किन्नर अखाड़े के सुधारक काम, आस्था की एक टांग के भरोसे खड़े संत और पांच दिन का राशन जुटाकर संगम नोज तक पहुंचने का यज्ञ कर रहे श्रद्धालु छाए हैं। संतों के शिविर में वीआईपी का आना इस बार खबर नहीं बन पा रहा है। चर्चा में आ रहा है दस साल के बच्चे का कल्पवास। इसी तरह की तपस्या की चर्चा की जरूरत है। क्योंकि इसी से युवा अपनी जड़ों की ओर लौट रहे हैं।
11:44 AM, 15-Jan-2026

सुबह 10 बजे तक 36 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज सुबह 10 बजे तक संगम तट पर 36 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यह अनुमान है कि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त दिन भर चलने के कारण शाम तक यह संख्या एक करोड़ पार कर सकती है। मेला प्रशासन ने इस बार दो से ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान जताया है, जिसके लिए 24 स्नान घाटों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए एक हाईटेक रिस्पांस प्लान लागू किया गया है, जिसमें आधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल रूम की स्थापना भी शामिल है। नदी की धारा में आए बदलावों को देखते हुए घाटों में आंशिक संशोधन भी किए गए हैं।
11:06 AM, 15-Jan-2026

सुबह आठ बजे तक 21 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

मकर संक्रांति के मौके पर संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। विभिन्न स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं और कल्पवासियों ने गंगा और संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। मेला प्रशासन के अनुसार, सुबह आठ बजे तक करीब 21 लाख लोगों ने स्नान किया है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त दिन भर चलने के कारण शाम तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ के पार जा सकती है।
10:58 AM, 15-Jan-2026

प्रयागराज में घना कोहरा छाया

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में घना कोहरा छाया दिखा। इस दौरान चल रहे माघ मेले के दौरान और मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालु संगम घाट पर स्नान करने पहुंच रहे हैं।
10:58 AM, 15-Jan-2026

संगम घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

 
10:56 AM, 15-Jan-2026

प्रयागराज माघ मेले में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई

एसपी माघ मेला नीरज पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति का स्नान कल भी काफी लोगों ने किया था। करीब 85 लाख लोगों ने स्नान किया था। आज भी सुबह से काफी भीड़ चल रही है। इसको देखते हुए काफी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। कोहरा भी काफी बढ़ गया है जिसको देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है ताकि कोई रास्ता न भटके। सतत निगरानी की जा रही है.."
विज्ञापन
विज्ञापन
10:54 AM, 15-Jan-2026

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध

पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्नान घाटों से लेकर पूरे मेला परिसर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में 12 कंपनी पीएसी, सात कंपनी बाढ़ राहत पीएसी, एनडीआरएफ की दो टीमें, एसडीआरएफ, एंटी माइंस की एक-एक कंपनी, एटीएस की दो टीमें, बीडीडीएस की छह, एएस चेक की दस टीमें, आरएएफ की छह कंपनी, और यूपी 112 के 20 चार पहिया व 25 दो पहिया वाहनों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, एक एसपी, आठ एएसपी, 17 सीओ, 6169 दरोगा, सिपाही और 1,000 रिक्रूट आरक्षियों की भी तैनाती की गई है।

10:48 AM, 15-Jan-2026

बीते बुधवार को 75 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

संचार व्यवस्था के लिए वायरलेस सेट का प्रयोग अनिवार्य किया गया है। मकर संक्रांति से एक दिन पहले, बुधवार को भी 75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। साधु-संतों, संन्यासियों और कल्पवासियों के इस विराट समागम को लेकर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के अनुरूप घाटों और मार्गों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया है।
10:47 AM, 15-Jan-2026

सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम

मेला क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विस्तृत योजना तैयार की गई है। स्नान घाटों और मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है ताकि कोई भी व्यक्ति असुरक्षित स्थिति में न रहे और न ही किसी प्रकार की भगदड़ मचे।
10:44 AM, 15-Jan-2026

Prayagraj Magh Mela 2026 Live: त्रिवेणी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 36 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बृहस्पतिवार को लाखों श्रद्धालु और कल्पवासी संगम तट पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मेला प्रशासन ने इस बार दो से ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान जताया है। इसके लिए 24 स्नान घाटों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए एक हाईटेक रिस्पांस प्लान लागू किया गया है, जिसमें आधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल रूम की स्थापना भी शामिल है। नदी की धारा में आए बदलावों को देखते हुए घाटों में आंशिक संशोधन भी किए गए हैं।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed