{"_id":"69685a687dc782de96091a7f","slug":"silver-prices-hit-record-high-at-rs-2-90-lakh-per-kg-buyers-vanish-from-bullion-markets-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Silver Rate: चांदी के भाव ने तोड़ा रिकॉर्ड, दो दिन में 30 हजार का आया उछाल...जानें ताजा कीमत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Silver Rate: चांदी के भाव ने तोड़ा रिकॉर्ड, दो दिन में 30 हजार का आया उछाल...जानें ताजा कीमत
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 15 Jan 2026 08:39 AM IST
विज्ञापन
सार
चांदी का भाव हर घंटे बदल रहा है, जिससे कारोबारी परेशान है। बढ़ती कीमतों की वजह से शहर के प्रमुख सराफा बाजारों से ग्राहक भी गायब है।
चांदी (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Adobestock
विज्ञापन
विस्तार
चांदी की चमक से सराफा बाजार चकाचौंध हैं। हर घंटे चांदी के भाव बदल रहे हैं। बुधवार को चांदी 2.90 लाख रुपये प्रति किलो पहुंच गई। सहालग से पहले चांदी की कीमतों में आई तेजी से एक तरफ सराफा कारोबारी परेशान हैं। दूसरी तरफ ग्राहक भी हैरान हैं। प्रमुख बाजारों से ग्राहक गायब हैं।
दो दिन में चांदी में 30 हजार रुपये तक तेजी आई है। सोमवार को चांदी का भाव 2.61 लाख प्रति किलो था। मंगलवार को यह 2.76 लाख हुआ। बुधवार को यह रिकार्ड स्तर 2.90 लाख रुपये पहुंच गया। चीन की आयात नीति में बदलाव, वैश्विक संकट और औद्योगिक इस्तेमाल बढ़ने से चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं। चांदी खरीदना अब आम आदमी के बस से बाहर हो रहा है। किनारी बाजार, रावतपाड़ा, चौबेजी का फाटक, शाहगंज, लोहामंडी, कमला नगर और एमजी रोड स्थित शोरूम से ग्राहक गायब हैं। नई चांदी खरीदने की बजाय लोग पुरानी चांदी बदलने आ रहे हैं। सराफा बाजार में नकदी का संकट भी खड़ा हो रहा है।
तीन लाख का रिकाॅर्ड स्तर पार कर सकती है चांदी
सराफा कारोबारियों का कहना है कि अगले एक महीने में चांदी तीन लाख का रिकार्ड स्तर पार कर सकती है। पायल निर्माता तरुन अग्रवाल ने बताया कि चांदी की पायलों का आगरा में बड़े पैमाने पर कारोबार है। जिस तरह से कीमत बढ़ रही हैं, माल की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। कम टंच का माल अधिक है। शुद्ध चांदी के लिए लोगों को जेब ढीली करनी पड़ रही है।
आम आदमी की पहुंच से दूर हो जाएगी चांदी
श्रीसराफा कमेटी मंत्री देवेंद्र गोयल का कहना है कि चांदी में तेजी का दौर जारी रहा, तो बाजार चौपट हो जाएगा। सोने से पहले ही लोगों ने दूरी बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में चांदी भी आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएगी।
Trending Videos
दो दिन में चांदी में 30 हजार रुपये तक तेजी आई है। सोमवार को चांदी का भाव 2.61 लाख प्रति किलो था। मंगलवार को यह 2.76 लाख हुआ। बुधवार को यह रिकार्ड स्तर 2.90 लाख रुपये पहुंच गया। चीन की आयात नीति में बदलाव, वैश्विक संकट और औद्योगिक इस्तेमाल बढ़ने से चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं। चांदी खरीदना अब आम आदमी के बस से बाहर हो रहा है। किनारी बाजार, रावतपाड़ा, चौबेजी का फाटक, शाहगंज, लोहामंडी, कमला नगर और एमजी रोड स्थित शोरूम से ग्राहक गायब हैं। नई चांदी खरीदने की बजाय लोग पुरानी चांदी बदलने आ रहे हैं। सराफा बाजार में नकदी का संकट भी खड़ा हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन लाख का रिकाॅर्ड स्तर पार कर सकती है चांदी
सराफा कारोबारियों का कहना है कि अगले एक महीने में चांदी तीन लाख का रिकार्ड स्तर पार कर सकती है। पायल निर्माता तरुन अग्रवाल ने बताया कि चांदी की पायलों का आगरा में बड़े पैमाने पर कारोबार है। जिस तरह से कीमत बढ़ रही हैं, माल की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। कम टंच का माल अधिक है। शुद्ध चांदी के लिए लोगों को जेब ढीली करनी पड़ रही है।
आम आदमी की पहुंच से दूर हो जाएगी चांदी
श्रीसराफा कमेटी मंत्री देवेंद्र गोयल का कहना है कि चांदी में तेजी का दौर जारी रहा, तो बाजार चौपट हो जाएगा। सोने से पहले ही लोगों ने दूरी बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में चांदी भी आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएगी।
