{"_id":"69685f2efdf3d5af59082959","slug":"heart-attack-know-why-suddenly-cases-of-heart-attack-increased-know-reasons-2026-01-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Heart Attack: अचानक क्यों बढ़े हार्ट अटैक के मामले? 40 से कम उम्र के लोगों को बड़ा खतरा; सिर्फ सात आदतें बदलें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Heart Attack: अचानक क्यों बढ़े हार्ट अटैक के मामले? 40 से कम उम्र के लोगों को बड़ा खतरा; सिर्फ सात आदतें बदलें
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:21 PM IST
विज्ञापन
सार
हार्ट अटैक के मामलों में तेजी आ गई है। हर उम्र के लोग हार्ट फ्लोयर का शिकार हो रहे हैं। 40 से कम उम्र वालों को अधिक खतरा है। इसके पीछे की आखिर वजह क्या है। इससे कैसे बच सकते हैं और इसके क्या लक्षण हैं? आइए जानते हैं...
हार्ट अटैक
- फोटो : adobe stock images
विज्ञापन
विस्तार
कम नींद, तनाव और कोलेस्ट्रॉल। हार्टअटैक की ये तीन बड़ी वजह बन रही हैं। धूम्रपान-एल्कोहल की लत है तो इससे खतरा तीन गुना और है। एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आने वाले हार्टअटैक के 40 फीसदी मरीजों में यही वजह मिल रही हैं।
Trending Videos
हृदय रोग विभाग के डॉ. सौरभ नागर ने बताया के ओपीडी में रोजाना 120 से अधिक मरीज आ रहे हैं। चौंकाने वाली बात है कि इनमें 35 साल से कम उम्र के मरीजों की संख्या बीते साल भर में डेढ़ गुना हो गई है। मरीजों से पूछताछ में पाया कि देर रात तक मोबाइल, लैपटॉप पर कार्य करते हैं। औसतन रोजाना 5 घंटे सोते हैं, कई बार बीच में भी नींद खुल जाती है। सप्ताह में तीन से पांच दिन तले हुआ और बाजार में बनी खाद्य सामग्री उपयोग करते हैं। धूम्रपान-शराब भी पी लेते हैं। इसके चलते इनमें कार्डियक अरेस्ट भी हो रहा है। कॅरिअर, नौकरी, कार्य का दबाव, आर्थिक समस्याओं के कारण तनाव में भी रहते हैं। बाहरी खानपान से वसा जमने से नलिकाएं संकुचित हो जाती हैं। तनाव से नसों पर दबाव पड़ता है, जिससे ब्लॉकेज होने से हार्टअटैक के मरीज आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. वसंत गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी में हार्ट अटैक के रोजाना 20-25 मरीज भर्ती हो रहे हैं। इनमें से इनमें 40 साल से कम उम्र के मरीज करीब 50 फीसदी हैं। अधिकांश में मोटापा धूम्रपान, नींद कम लेना, तनाव और खराब फिटनेस मिल रही है। इनमें 25 फीसदी में मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल की भी समस्या मिली। कैथ लैब में भी अभी तक 1100 ऑपरेशन हो चुके हैं, इनमें भी युवाओं की संख्या आधी है।
केस एक:
सदर निवासी 32 साल का युवक निजी कंपनी में काम करते हैं। नाश्ता और लंच बाहर से करते हैं। हर दिन 3-5 सिगरेट और रात को एल्कोहल की आदत है। देर रात तक जागते हैं। मोटापा बढ़ गया। इसे बीमारी नहीं समझ रहे थे, यहां तक कि मधुमेह की जद में आ गए। हार्टअटैक आया, एसएन में इलाज कराने के बाद बमुश्किल जान बची।
सदर निवासी 32 साल का युवक निजी कंपनी में काम करते हैं। नाश्ता और लंच बाहर से करते हैं। हर दिन 3-5 सिगरेट और रात को एल्कोहल की आदत है। देर रात तक जागते हैं। मोटापा बढ़ गया। इसे बीमारी नहीं समझ रहे थे, यहां तक कि मधुमेह की जद में आ गए। हार्टअटैक आया, एसएन में इलाज कराने के बाद बमुश्किल जान बची।
केस दो:
आवास विकास कॉलोनी के 34 साल का युवक निजी कंपनी में सेल्स विभाग में हैं। खाने-पीने का समय नहीं, दिन-रात कार्य और लक्ष्य को पूरा करने का तनाव रहता है। नींद भी पूरी तरह से नहीं ले पाते। चार साल की नौकरी में घबराहट, पसीना और सीने में दर्द की परेशानी होने लगी। एसएन में जांच कराने पर हृदय रोग मिला।
आवास विकास कॉलोनी के 34 साल का युवक निजी कंपनी में सेल्स विभाग में हैं। खाने-पीने का समय नहीं, दिन-रात कार्य और लक्ष्य को पूरा करने का तनाव रहता है। नींद भी पूरी तरह से नहीं ले पाते। चार साल की नौकरी में घबराहट, पसीना और सीने में दर्द की परेशानी होने लगी। एसएन में जांच कराने पर हृदय रोग मिला।
इनको अपनाएं, हृदय रोग से होगा बचाव:
- धूमपान-शराब पूरी तरह से बंद कर दें।
- एकमुश्त आठ घंटे की नींद लें।
- 24 घंटे में तीन लीटर पानी जरूर पीएं।
- रोजाना 10 हजार कदम तेज गति से चलें।
- फास्ट फूड और बाजार के भोजन से पेट न भरें।
- छोटी दूरी के लिए पैदल या साइकिल से जाएं।
- हरी सब्जी, सलाद, फल, ड्राईफ्रूट्स खाएं।
- धूमपान-शराब पूरी तरह से बंद कर दें।
- एकमुश्त आठ घंटे की नींद लें।
- 24 घंटे में तीन लीटर पानी जरूर पीएं।
- रोजाना 10 हजार कदम तेज गति से चलें।
- फास्ट फूड और बाजार के भोजन से पेट न भरें।
- छोटी दूरी के लिए पैदल या साइकिल से जाएं।
- हरी सब्जी, सलाद, फल, ड्राईफ्रूट्स खाएं।
