{"_id":"69686fc444232b76b105b420","slug":"missing-18-month-old-girl-found-dead-in-pond-after-12-hours-in-etah-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad: ननिहाल में मासूम की मौत, 12 घंटे बाद तालाब में मिली डेढ़ साल की बच्ची की लाश; परिजनों में मचा कोहरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad: ननिहाल में मासूम की मौत, 12 घंटे बाद तालाब में मिली डेढ़ साल की बच्ची की लाश; परिजनों में मचा कोहरा
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 15 Jan 2026 10:10 AM IST
विज्ञापन
सार
ननिहाल में रह रही डेढ़ साल की बच्ची की लाश तालाब में मिली। वो रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी। तालाब से लाश मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बच्ची का फाइल फोटो और विलाप करते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के जसराना में अपनी मां के साथ पिछले एक माह से ननिहाल में रह रही डेढ़ वर्ष की मासूम बुधवार की सायं चार बजे से लापता हो गई है। बच्ची के लापता होने की जानकारी पर थाना से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और बच्ची की तलाश की। लोगों द्वारा शक जाहिर करने पर घर के पास मौजूद तालाब को खाली कराया गया। पानी कम होने पर बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े चार बच्ची का शव तालाब से बरामद हुआ। बच्ची का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। हत्या कर शव फेंकने की आशंका के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एटा के पटियाली गेट निवासी डेढ़ वर्ष की प्रज्ञा एक माह पूर्व अपनी मां रूबी के साथ अपनी ननिहाल नगला राजे थाना जसराना आई थी। एक माह से वह अपने नाना नाहर सिंह के यहां रह रही थी। बृहस्पतिवार को रूबी एवं बच्ची को बुलाने उसके पिता कमल प्रताप आने वाले थे। बुधवार की सायं चार बजे रूबी ने बच्ची को दूध पिलाया था। दूध पीने के बाद प्रज्ञा अन्य बच्चों के साथ खेलने लगी। इसी दौरान रूबी जसराना में खरीददारी करने आ गई। लौटकर पहुंची तो बच्ची नहीं मिली।
मासूम के नहीं मिलने पर चीख पुकार मचने लगी। चीख पुकार मचने पर ग्रामीणों ने बच्ची को तलाशने का प्रयास किया। तलाशने के बाद भी नहीं मिलने पर सायं आठ बजे पुलिस को सूचना दी। डेढ़ वर्ष की मासूम के गायब होने की जानकारी मिलने पर सीओ प्रेमप्रकाश पांडेय थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों से जानकारी लेने के साथ आसपास के घरों के साथ खेत में भी तलाश किया। वहीं घर के पास मौजूद तालाब को ग्रामीणों की मदद से पुलिस खाली कराया।
Trending Videos
एटा के पटियाली गेट निवासी डेढ़ वर्ष की प्रज्ञा एक माह पूर्व अपनी मां रूबी के साथ अपनी ननिहाल नगला राजे थाना जसराना आई थी। एक माह से वह अपने नाना नाहर सिंह के यहां रह रही थी। बृहस्पतिवार को रूबी एवं बच्ची को बुलाने उसके पिता कमल प्रताप आने वाले थे। बुधवार की सायं चार बजे रूबी ने बच्ची को दूध पिलाया था। दूध पीने के बाद प्रज्ञा अन्य बच्चों के साथ खेलने लगी। इसी दौरान रूबी जसराना में खरीददारी करने आ गई। लौटकर पहुंची तो बच्ची नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
मासूम के नहीं मिलने पर चीख पुकार मचने लगी। चीख पुकार मचने पर ग्रामीणों ने बच्ची को तलाशने का प्रयास किया। तलाशने के बाद भी नहीं मिलने पर सायं आठ बजे पुलिस को सूचना दी। डेढ़ वर्ष की मासूम के गायब होने की जानकारी मिलने पर सीओ प्रेमप्रकाश पांडेय थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों से जानकारी लेने के साथ आसपास के घरों के साथ खेत में भी तलाश किया। वहीं घर के पास मौजूद तालाब को ग्रामीणों की मदद से पुलिस खाली कराया।
