{"_id":"6967dfa1c91ff5fb2e0e83d2","slug":"fir-lodged-for-attack-with-shovel-and-robbery-for-not-paying-chauth-firozabad-news-c-169-1-fzd1007-165279-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: चौथ न देने पर फावड़े से हमला और लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: चौथ न देने पर फावड़े से हमला और लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण के गांव लालऊ में अवैध वसूली (चौथ) न देने पर एक परिवार पर जानलेवा हमला करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात आरोपियों को प्राथमिकी में शामिल किया है।
अर्जुन चौधरी ने आरोप लगाया कि गांव के ही प्रवेश उर्फ अलुआ और उसका भाई पंकज चौथ के रूप में रुपयों की मांग करते हैं। अर्जुन का आरोप है कि 16 अगस्त 2025 को अपने पड़ोसी से बात कर रहा था, तभी इन आरोपियों 25 हजार रुपये की मांग की। विरोध करने पर पथराव किया, घर में घुसकर जान बचाई। प्रवेश, पंकज और मनोज अपने दो अज्ञात साथियों के साथ लाठी-डंडे और फावड़ा लेकर घर में भी घुस आए। फावड़े से जानलेवा वार किया। बुजुर्ग माता-पिता को पीटा। जेब में रखे 1080 रुपये भी लूट लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस स्तर से कार्रवाई नहीं हुई तो अदालत पहुंचे। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह के अनुसार कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Trending Videos
अर्जुन चौधरी ने आरोप लगाया कि गांव के ही प्रवेश उर्फ अलुआ और उसका भाई पंकज चौथ के रूप में रुपयों की मांग करते हैं। अर्जुन का आरोप है कि 16 अगस्त 2025 को अपने पड़ोसी से बात कर रहा था, तभी इन आरोपियों 25 हजार रुपये की मांग की। विरोध करने पर पथराव किया, घर में घुसकर जान बचाई। प्रवेश, पंकज और मनोज अपने दो अज्ञात साथियों के साथ लाठी-डंडे और फावड़ा लेकर घर में भी घुस आए। फावड़े से जानलेवा वार किया। बुजुर्ग माता-पिता को पीटा। जेब में रखे 1080 रुपये भी लूट लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस स्तर से कार्रवाई नहीं हुई तो अदालत पहुंचे। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह के अनुसार कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
