{"_id":"6967e089671b6682f900f62d","slug":"the-young-woman-hanged-herself-and-the-married-woman-consumed-poison-firozabad-news-c-169-1-fzd1007-165249-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: युवती ने फंदा लगाया, विवाहिता ने खाया जहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: युवती ने फंदा लगाया, विवाहिता ने खाया जहर
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार रात दो महिलाओं ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्मघाती कदम उठाते हुए मौत को गले लगाने की कोशिश की। दोनों ही मामलों में आनन-फानन में पीड़ितों को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना फरिहा के गांव धर्मपुर में एक 18 वर्षीय युवती ने अपने कमरे के अंदर फंदा कसकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवती मंगलवार रात को रोज की तरह अपने कमरे में गई थी। जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला और कोई आहट नहीं हुई, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने जब अंदर जाकर देखा तो युवती फंदे पर लटकी थी। परिजन की चीख निकल गई। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और आनन-फानन में युवती को फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल युवती ट्रामा सेंटर में उपचाराधीन है।
दूसरा मामला थाना रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला रैपुरा से सामने आया है। यहां 30 वर्षीय नीलम देवी ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जहर खाते ही नीलम की तबीयत बिगड़ने लगी और वह अचेत होकर गिर पड़ी। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तुरंत उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे। डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया है। दोनों ही घटनाओं की जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा संबंधित थानों की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। संवाद
Trending Videos
थाना फरिहा के गांव धर्मपुर में एक 18 वर्षीय युवती ने अपने कमरे के अंदर फंदा कसकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवती मंगलवार रात को रोज की तरह अपने कमरे में गई थी। जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला और कोई आहट नहीं हुई, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने जब अंदर जाकर देखा तो युवती फंदे पर लटकी थी। परिजन की चीख निकल गई। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और आनन-फानन में युवती को फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल युवती ट्रामा सेंटर में उपचाराधीन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मामला थाना रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला रैपुरा से सामने आया है। यहां 30 वर्षीय नीलम देवी ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जहर खाते ही नीलम की तबीयत बिगड़ने लगी और वह अचेत होकर गिर पड़ी। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तुरंत उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे। डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया है। दोनों ही घटनाओं की जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा संबंधित थानों की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। संवाद
