सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Singapore-bound Air India plane suffers tech issue returns to Delhi News In Hindi

क्या हुआ हवा में?: सिंगापुर जा रही एअर इंडिया फ्लाइट की अचनाक वापसी, उड़ान के एक घंटे बाद दिल्ली लौटा विमान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 15 Jan 2026 03:25 PM IST
विज्ञापन
सार

सिंगापुर जा रहे एयर इंडिया के विमान को आखिर क्यों वापल नई दिल्ली लौटना पड़ा? क्या कारण थे, जिसके चलते पायलट को सिंगापुर की जगह दिल्ली आना ज्यादा सुरक्षित रहा? क्या कोई तकनीकी खराबी थी, या फिर कुछ और? आइए जानते क्या है पूरा मामला। 

Singapore-bound Air India plane suffers tech issue returns to Delhi News In Hindi
एअर इंडिया की दिल्ली आने वाली फ्लाइट का पायलट हिरासत में लिया गया। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

एयर इंडिया की सिंगापुर जाने वाली एक फ्लाइट को गुरुवार तड़के तकनीकी खराबी के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा। इस फ्लाइट में करीब 190 यात्री सवार थे। यह फ्लाइट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित हो रही थी। सूत्रों के अनुसार, उड़ान के दौरान विमान में एपीयू यानी ऑक्जिलरी पावर यूनिट से जुड़ी आग की चेतावनी मिली। यह चेतावनी मिलने के बाद पायलटों ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को दिल्ली वापस लाने का फैसला किया।

विज्ञापन
विज्ञापन


विमान करीब एक घंटे तक हवा में रहने के बाद सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद विमान सुरक्षित उतरा और यात्रियों को वैकल्पिक विमान से सिंगापुर भेजा गया। बता दें कि इस विमान में लगभग 190 यात्री सवार थे। मामले में एयरलाइन ने बयान जारी कर बताया कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें दूसरे विमान से सिंगापुर भेजा गया। दिल्ली में ग्राउंड स्टाफ ने यात्रियों को पूरी मदद दी।

ये भी पढ़ें:- Bengal: बंगाल में सिंगूर मुद्दे को भुनाने की कोशिश में भाजपा, पीएम मोदी की रैली से बड़ा संदेश देने की तैयारी

एक घंटे तक हवा में रहा विमान
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट AI 2380 ने 14 जनवरी को दिल्ली से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी। टेकऑफ के कुछ ही समय बाद तकनीकी समस्या की आशंका सामने आई, जिसके बाद एहतियातन फ्लाइट को वापस बुला लिया गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार 24 के मुताबिक बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान करीब एक घंटे तक हवा में रहा, जिसके बाद रात करीब एक बजे दिल्ली में वापस उतरा।

ये भी पढ़ें:- Politics On Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में भगदड़ पर डीएमके का हमला, विजय को ठहराया मौतों का जिम्मेदार

एयरलाइन ने जताया खेद 
एयरलाइन के अनुसार, दिल्ली में विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद ग्राउंड स्टाफ ने यात्रियों की पूरी मदद की। यात्रियों को किसी तरह की ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें एक दूसरे विमान से सिंगापुर भेजा गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, यह फ्लाइट रात करीब 1 बजे दिल्ली में वापस उतरी। एयर इंडिया ने इस घटना से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है।

अन्य वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed