{"_id":"696869d5a163f9f8d00b7df6","slug":"agra-college-to-launch-ai-based-engineering-courses-from-may-at-affordable-fees-2026-01-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AI in Engineering: एआई इंजीनियर बनने का शानदार मौका...2.20 लाख फीस, चार साल का कोर्स; ऐसे करें आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AI in Engineering: एआई इंजीनियर बनने का शानदार मौका...2.20 लाख फीस, चार साल का कोर्स; ऐसे करें आवेदन
यथार्थ मिश्रा, संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 15 Jan 2026 09:45 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा कॉलेज के एफईटी में मई से इंजीनियरिंग इन एआई पाठ्यक्रम शुरू होंगे। तीन तरह के कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, जिनकी अवधि चार वर्ष है। प्रतिवर्ष फीस 55 हजार रुपये निर्धारित की गई है।
Artificial intelligence
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
आगरा कॉलेज के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में (एफईटी) अब छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित आधुनिक पाठ्यक्रम मई से शुरू होने जा रहा है। निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक करीब छह लाख रुपये में होती है। आगरा कॉलेज में इसका खर्च 2.20 लाख रुपये आएगा।
कॉलेज प्रबंधन ने इस सत्र से तीन नए पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। इनमें एआई इन मशीन लर्निंग, एआई इन डेटा साइंस और बीटेक इन बायोटेक शामिल हैं। इनमें से दो पाठ्यक्रम एआई से जुड़े हैं, जो भविष्य की तकनीक से जुड़े हैं। डिजिटल और उसके साथ ही एआई का मिलन छात्रों के भविष्य के नए दरवाजे खोलेगा। खास बात यह है कि ये कोर्स कम फीस में उपलब्ध होंगे, जिससे कई छात्रों को भी आधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में कॅरिअर बनाने का अवसर मिलेगा।
Trending Videos
कॉलेज प्रबंधन ने इस सत्र से तीन नए पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। इनमें एआई इन मशीन लर्निंग, एआई इन डेटा साइंस और बीटेक इन बायोटेक शामिल हैं। इनमें से दो पाठ्यक्रम एआई से जुड़े हैं, जो भविष्य की तकनीक से जुड़े हैं। डिजिटल और उसके साथ ही एआई का मिलन छात्रों के भविष्य के नए दरवाजे खोलेगा। खास बात यह है कि ये कोर्स कम फीस में उपलब्ध होंगे, जिससे कई छात्रों को भी आधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में कॅरिअर बनाने का अवसर मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
संयोजक यादवेंद्र शर्मा ने बताया कि एआई से जुड़े कोर्स लाने की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। आने वाला समय एआई आधारित तकनीकों का है और छात्रों को उसी दिशा में सक्षम बनाना संस्थान की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस सत्र से ही इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मई में प्रवेश प्रक्रिया प्रस्तावित है। इंजीनियरिंग में इन नए विकल्पों के खुलने से छात्रों के लिए कॅरिअर के नए रास्ते तैयार होंगे और वे आधुनिक तकनीक के साथ अपने भविष्य को मजबूती दे सकेंगे।
कोर्स फीस अवधि और सीट
एआई इन मशीन लर्निंग- 55,000 प्रति वर्ष, चार साल, 60 सीट
एआई इन डेटा साइंस- 55,000 प्रति वर्ष, चार साल, 30 सीट
बीटेक इन बायोटेक- 55,000 प्रति वर्ष, चार साल, 30 सीट
एआई इन मशीन लर्निंग- 55,000 प्रति वर्ष, चार साल, 60 सीट
एआई इन डेटा साइंस- 55,000 प्रति वर्ष, चार साल, 30 सीट
बीटेक इन बायोटेक- 55,000 प्रति वर्ष, चार साल, 30 सीट
62 कंपनियों के साथ एमओयू
संयोजक ने बताया कि इस वर्ष कॉलेज का 62 कंपनियों के साथ एमओयू किया गया है। इनमें 59 भारतीय और 3 विदेशी कंपनियां हैं। ऐसे में अब इंजीनियरिंग से जुड़े सभी पाठ्यक्रम के छात्रों को और बेहतर अवसर मिलेगा, प्लेसमेंट के चांस और अधिक हो जाएंगे।
संयोजक ने बताया कि इस वर्ष कॉलेज का 62 कंपनियों के साथ एमओयू किया गया है। इनमें 59 भारतीय और 3 विदेशी कंपनियां हैं। ऐसे में अब इंजीनियरिंग से जुड़े सभी पाठ्यक्रम के छात्रों को और बेहतर अवसर मिलेगा, प्लेसमेंट के चांस और अधिक हो जाएंगे।
ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया
प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने बताया कि एआई आधारित पाठ्यक्रम शुरू होने से छात्र पढ़ाई कर भविष्य बना सकेंगे। इसमें कॅरिअर बनाने के विशेष अवसर हैं। मई में पाठ्यक्रम शुरू कर रहे हैं। निजी कॉलेजों के मुकाबले यहां शुल्क भी बेहद कम है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जल्द प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने बताया कि एआई आधारित पाठ्यक्रम शुरू होने से छात्र पढ़ाई कर भविष्य बना सकेंगे। इसमें कॅरिअर बनाने के विशेष अवसर हैं। मई में पाठ्यक्रम शुरू कर रहे हैं। निजी कॉलेजों के मुकाबले यहां शुल्क भी बेहद कम है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जल्द प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
