{"_id":"31-32596","slug":"Udhampur-32596-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"खाई में गिरी कार दो लोग घायल ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खाई में गिरी कार दो लोग घायल
Udhampur
Updated Sat, 04 May 2013 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चिनैनी। वीरवार की देर रात को चिनैनी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पीरबाबा मोड़ के पास एक मारुति कार के गहरी खाई में गिर जाने से कार में सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए चिनैनी के बाद जिला अस्पताल उधमपुर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार वीरवार की देर रात को मारुति कार नं. जेके 14-9717 पर सवार होकर दोनों युवक तवी पुल की ओर जा रहे थे कि चालक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिससे मारुति कार 80 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान युवकों ने मदद के लिए पुकारना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए चिनैनी के उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों और कर्मियों द्वारा घायलों का उपचार कर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में नीतिश मंगोत्रा (20) निवासी चिनैनी व निरंजन जोशी (18) निवासी टमाटर मोड़ बताया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि जहां पर हादसा हुआ है, गाड़ी एक पेड़ से दूर खाई में जाने से रुक गई है।
अलग-अलग हादसों में दो जख्मी
उधमपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया। पहली दुर्घटना वीरवार देर रात मोंगरी में हुई। मौंगरी में रात करीब दस बजे मोटरसाइकिल गहरी खाई में जा गिरी और मोटरसाइकिल पर सवार युवक बलवीर सिंह पुत्र सुदेश सिंह निवासी मोंगरी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी दुर्घटना औसू केरा इलाके में हुई। दर्शना देवी सड़क किनारे पैदल चल रही थी कि अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल उधमपुर पहुंचाया गया।
Trending Videos
अलग-अलग हादसों में दो जख्मी
उधमपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया। पहली दुर्घटना वीरवार देर रात मोंगरी में हुई। मौंगरी में रात करीब दस बजे मोटरसाइकिल गहरी खाई में जा गिरी और मोटरसाइकिल पर सवार युवक बलवीर सिंह पुत्र सुदेश सिंह निवासी मोंगरी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी दुर्घटना औसू केरा इलाके में हुई। दर्शना देवी सड़क किनारे पैदल चल रही थी कि अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल उधमपुर पहुंचाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन