{"_id":"697bb79ad1d18cc3f2003bda","slug":"katra-road-jam-udhampur-news-c-309-1-sjam1002-103030-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: धर्मनगरी में चक्का जाम, अवैध वाहनों पर कार्रवाई और रूट तय करने की उठी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: धर्मनगरी में चक्का जाम, अवैध वाहनों पर कार्रवाई और रूट तय करने की उठी मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
- ऑटो रिक्शा यूनियन ने करीब डेढ़ घंटे तक किया प्रदर्शन, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कटड़ा। धर्मनगरी में ऑटो रिक्शा यूनियन ने वीरवार को अवैध वाहनों पर कार्रवाई और रूट तय करने की मांग को लेकर चक्का जाम किया। यूनियन ने बिना परमिट चल रही मारुति वैन और नीले बैटरी ऑटो से रोजगार पर पड़ रहे असर पर विरोध जताया। करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर थाना प्रभारी रंजीत राव व नायब तहसीलदार पहुंचे।
उन्होंने यूनियन के सदस्यों को समझा कर शांत किया और उनकी मांगों को ध्यान से सुना। प्रदर्शनकारियों ने नायब तहसीलदार दिनेश अंतयाल को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद यूनियन ने धरना उठा लिया। इससे पहले यूनियन प्रधान शंकर ने कहा कि कटड़ा में बिना परमिट चल रही मारुति वैन और नीले बैटरी ऑटो के कारण उनका काम प्रभावित हो रहा है। हालांकि पिछले दिनों प्रशासन ने अवैध मारुति वैन पर कार्रवाई करते हुए कुछ वाहनों को जब्त भी किया था। इसके बावजूद फिर वही हालात बन गए। आए दिन सवारियों को लेकर सड़कों पर अवैध रूप से मारुति वैन दौड़ रही है।
उन्होंने मांग की कि अवैध वाहनों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके अलावा ऑटो रूट तय किए जाएं। वाहनों की फिटनेस रियासी में ही करवाई जाए। ऑटो चालकों के लिए प्रॉपर स्टैंड उपलब्ध कराए जाएं, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और चालकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। प्रदर्शन के दौरान सदस्यों ने प्रशासन से मांगों का जल्द समाधान निकालने की अपील की। नायब तहसीलदार दिनेश ने यूनियन को भरोसा दिलाया कि समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और संबंधित विभागों से समन्वय कर जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे। भरोसा मिलने के बाद यूनियन ने चक्का जाम समाप्त कर दिया जिससे यातायात व्यवस्था दोबारा सामान्य हो गई।
Trending Videos
कटड़ा। धर्मनगरी में ऑटो रिक्शा यूनियन ने वीरवार को अवैध वाहनों पर कार्रवाई और रूट तय करने की मांग को लेकर चक्का जाम किया। यूनियन ने बिना परमिट चल रही मारुति वैन और नीले बैटरी ऑटो से रोजगार पर पड़ रहे असर पर विरोध जताया। करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर थाना प्रभारी रंजीत राव व नायब तहसीलदार पहुंचे।
उन्होंने यूनियन के सदस्यों को समझा कर शांत किया और उनकी मांगों को ध्यान से सुना। प्रदर्शनकारियों ने नायब तहसीलदार दिनेश अंतयाल को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद यूनियन ने धरना उठा लिया। इससे पहले यूनियन प्रधान शंकर ने कहा कि कटड़ा में बिना परमिट चल रही मारुति वैन और नीले बैटरी ऑटो के कारण उनका काम प्रभावित हो रहा है। हालांकि पिछले दिनों प्रशासन ने अवैध मारुति वैन पर कार्रवाई करते हुए कुछ वाहनों को जब्त भी किया था। इसके बावजूद फिर वही हालात बन गए। आए दिन सवारियों को लेकर सड़कों पर अवैध रूप से मारुति वैन दौड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने मांग की कि अवैध वाहनों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके अलावा ऑटो रूट तय किए जाएं। वाहनों की फिटनेस रियासी में ही करवाई जाए। ऑटो चालकों के लिए प्रॉपर स्टैंड उपलब्ध कराए जाएं, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और चालकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। प्रदर्शन के दौरान सदस्यों ने प्रशासन से मांगों का जल्द समाधान निकालने की अपील की। नायब तहसीलदार दिनेश ने यूनियन को भरोसा दिलाया कि समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और संबंधित विभागों से समन्वय कर जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे। भरोसा मिलने के बाद यूनियन ने चक्का जाम समाप्त कर दिया जिससे यातायात व्यवस्था दोबारा सामान्य हो गई।